अधुरा इश्क, अधूरी कहानी पढ़कर अपने इश्क की यादों में खो जायेंगे : दीपक राजसुमन
अधुरा इश्क, अधूरी कहानी पढ़कर अपने इश्क की यादों में खो जायेंगे : दीपक राजसुमन
प्रेम करना हर किसी का सपना होता है। किसी को पहले मिल जाता है किसी के देर से लेकिन मौका हर किसी को मिलता है। पिछले एक साल से कोरोना वायरस पूरी दुनिया को डरा रखा है भारत इससे अधिक प्रभावित है इसको देखते हुए सरकार चरण दर चरण लॉक डाउन लगा रही है। इसमें सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थाएं बंद पड़ी है। लोग घरों में बंद है। लोगों को समझ नही आ रहा है क्या करना है। न्यूज चैनल खोलिए तो चारों तरफ मौत की खबरें। इसी दुख टेंशन को दूर करने के लिए रामगढ़ गांव के दीपक राजसुमन ने एक किताब अधूरा इश्क, अधूरी कहानी लिखा है।
अमेज़ॉन पर ये पुस्तक खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए :–
एमेजॉन : https://www.amazon.in/dp/9391078346/ref=cm_sw_r_wa_apa_glt_fabc_SEWKPQW3SZS7EQWFHF5Y
इस किताब का प्रकाशन ऑथर्स ट्री पब्लिकेशन ने किया है। किताब के बारे में दीपक राजसुमन बताते है की आज लोग परेशान है ऐसे समय में उनको एक ऐसे चीज चाहिए जो उस दुख दर्द को भुला सके इसी को देखते हुए बहुत ही कम समय में इस किताब को हमने लिखा है। इस किताब में पढ़ने के बाद आप इस पल को याद करके खो जायेंगे जो पल आपके लिए बहुत ही खूबसूरत पल था
फ्लिपकार्ट पर ये पुस्तक खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
: https://dl.flipkart.com/dl/adhura-ishq-adhuri-kahani/p/itm8c3ec41721a13?pid=9789391078348&cmpid=product.share.pp
खूबसूरत यादें थी। खूबसूरत अहसास था। आप उन दिनों में खो जायेंगे जब आपने कभी किसी से इश्क किया हो।
दीपक लखीसराय जिले के रामगढ़ गांव के निवासी है। वे गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे है। साथ में उनका अपना एक न्यूज पोर्टल इंडियन टाइम टीवी डॉट कॉम भी है। दीपक की ये किताब अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।