कटिहार जिला के कोढ़ा के शिवाडीह चौक पर पुलिया से जल निकासी water withdrawal हुआ बन्द,ग्रामीण जल निकासी की कर रहे हैं मांग
रिपोर्ट तौक़ीर रज़ा।।
कटिहार जिला के कोढ़ा के शिवाडीह चौक पर पुलिया से जल निकासी water withdrawal हुआ बन्द,ग्रामीण जल निकासी की कर रहे हैं मांग कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत शिवाडीह चौक के निकट कोलासी से सेमापुर जाने वाली सड़क में जल निकासी के लिए बनी पुलिया को पूरब की ओर से बंद किये जाने पर जल निकासी नहीं हो पा रहा है, बताया जाता है की अंग्रेज जमाने से ही यहां पर पानी निकासी के लिए पुलिया बनाई गई थी,इस पुलिया से बारिश या बाढ़ के समय आसानी से पानी का निकासी हो जाता था मगर अब दो वर्ष पूर्व शेर मुहम्मद जो हाजीपुर गांव का निवासी ने इस पुलिया के पूरब दिशा में जमीन खरीद लिया जो मिट्टी भर कर अपना घर बनाएं गे इस लिए इस पुलिया से पानी निकासी बन्द हो गया।
वहीं स्थानीय ग्रामीण राज संडेयाल,नागेंद्र सिंह,जयदु नेता पप्पू सिंह ने कहा कि पूर्व में इस पुलिया से पूरे क्षेत्र के पानी की निकासी होती थी। पुलिया के बंद होने से गांव में पानी भरने और सड़क के टूटने का खतरा बना हुआ है।सनद रहे कि जमीन खरीदार शेर मुहम्मद के पुत्र महबूब आलम व इनके रिश्तेदार मास्टर परवेज आलम ने बताया कि यह जमीन खरीदी गई है इस जमीन पर घर बनाया जाएगा,जिला प्रशासन से हम लोग भी जल निकासी की मांग कर रहे हैं की हम लोगों को नुकसान नहीं होते हुए पानी निकासी का प्रबंध करें। स्थानीय ग्रामीण जिला प्रशासन को आवेदन दे कर पानी निकासी की मांग कर रहे।