नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देश के 112 आकांक्षी ज़िलों में *सुरक्षित हम सुरक्षित तुम* कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया

 

 

 

बिहार कटिहार। :–नीति आयोग और पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में देश के 112 आकांक्षी ज़िलों में *सुरक्षित हम सुरक्षित तुम* कार्यक्रम का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के समय जिला प्रशासन को सहयोग करना है। पिरामल टीम के सदस्यों, गैर सरकारी संगठनो एवं स्वं सेवको की मदद से कोरोना के मरीजों की सहायता की जाएगी।

कटिहार ज़िला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय पदाधिकारीओ ने इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया . पीरामल स्वास्थ्य के श्री अमित शर्मा, कटिहार ज़िला के डी डी सी, और कार्यक्रम के ज़िला नोडल पदाधिकारी, श्री अरुण कुमार कटिहार से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

पिरामल फाउंडेशन से चेयरमेन श्री अजय पीरामल, आदित्य नटराज, मनमोहन आदि इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कटिहार ज़िला से ज़िला समन्वयक श्री आज़ाद सोहेल, ए डी सी कॉर्डिनेटर सुश्री एकता, गाँधी फेलो, श्री राहत, गैर सरकारी संगठनों के सदस्य, एवं कुछ स्वंसेवी भी इस लाइव विडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के कटिहार जिला समन्वयक, श्री आज़ाद सोहेल ने बताया कि इस अभियान द्वारा जिला में कोरोना से लडाई में एक समावेशी तरीके से काम किया जाएगा और इस अभियांन की मदद से कोरोना के समय किये जा रहे लाभकारी कार्यों को और गति मिलेगी।

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ कांत ने कहा कि ये पीरामल फाउंडेशन द्वारा यह एक सकरात्मक पहल है और नीति आयोग के सभी 112 ज़िलों मैं ज़िला प्रशासन को उक्त आशय पत्र भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here