बेनीपुर प्रखंड के पोहददी से पोखर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी है , नाव डूबने से दो की मौत, एक जेरेईलाज*

 

ए .बी सिद्दीकी ब्यूरो 

दरभंगा :-—– बेनीपुर प्रखंड के पोहददी से पोखर में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी है । जबकि एक गम्भीर अवस्था में डीएमसीएच में जेरेईलाज है। घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर के विधायक विनय चौधरी ने डीएमसीएच पहुंच कर इलाजरत किशोर का हाल जाना तथा बेहतर उपचार का निर्देश डॉक्टरों को दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बेनीपुर के उपप्रमुख प्रेम कुमार झा ने बताया कि बेनीपुर के पोहद्दी गांव स्थित रघु पोखर में बाढ़ के समय रखे गए नाव में गांव के ही 6 किशोर घूमने गए। इसी दौरान नाव डूब गयी और सभी पानी मे गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। इसमें दो की मौत हो गयी। जबकि एक डीएमसीएच में इलाजरत है।

मृतक की पहचान शिवकुमार नायक के 18 वर्षीय पुत्र सरोज नायक तथा राजेन्द्र साफी के 16 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम साफी के रूप में हुई है। जबकि उमेश सहनी का 16 वर्षीय पुत्र भवेश सहनी डीएमसीएच में इलाजरत है।||

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here