यास नामक चक्रवाती तूफान यास को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट है , बिहार के दक्षिण के जिलों में बहुत ज्यादा तबाही मचाएगा यह तूफान, अगले कम से कम 72 घण्टे अपने अपने घरों से न निकले बाहर , बिहार के किन किन जिलों में सबसे ज्यादा मचाएगा तबाही यह चक्रवाती तूफान , कब से कब तक रहेगा यह तूफान , किसी भी काम के लिए आप अपने घरों से इन 72 घण्टो में न निकले , निकलने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें नही तो पछताना होगा आपको ,
बिहार पटना :--यास नामक चक्रवाती तूफान यास को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट है , बिहार के दक्षिण के जिलों में बहुत ज्यादा तबाही मचाएगा यह तूफान, अगले कम से कम 72 घण्टे अपने अपने घरों से न निकले बाहर , बिहार के किन किन जिलों में सबसे ज्यादा मचाएगा तबाही यह चक्रवाती तूफान , कब से कब तक रहेगा यह तूफान , किसी भी काम के लिए आप अपने घरों से इन 72 घण्टो में न निकले , निकलने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें नही तो पछताना होगा आपको ,
चक्रवाती तूफान यास को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट है। आपदा विभाग के साथ ही मौसम विभाग ने भी लोगों से घरों में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। बंगाल की खाड़ी से झारखंड होता हुआ तूफान बुधवार को राज्य के दक्षिणी हिस्से से प्रवेश करेगा। इन्हीं इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर दिखेगा, हालांकि प्रभावित पूरा बिहार होगा। राज्य में यास का सबसे ज्यादा असर 27 और 28 मई को दिखेगा।
यास का असर मंगलवार दोपहर से ही पूरे राज्य में दिखने लगा। खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, जमुई, नवादा, मुंगेर, पटना के मोकामा और सुपौल में हल्की हवा के साथ छिटपुट बारिश भी हुई। अन्य इलाकों में भी बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने प्रदेश के हर हिस्से के लिए 30 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है।
सभी जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, मेघ गर्जन, ओलावृष्टि, बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश भर में 40 से 50 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा चलने की आशंका है।
मौसम विभाग का कहना है कि चूंकि चक्रवाती तूफान झारखंड और बिहार के आसपास से दक्षिण पूर्व से पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर ओर बढ़ रहा है। अत: इसका प्रभाव बिहार के दक्षिणी हिस्से पर अधिक होगा। इसके प्रभाव से राज्य के ज्यादातर जिलों में 26 से 30 मई के बीच हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
तापमान में भी होगी गिरावट
यास का असर तापमान पर भी पड़ेगा। इसमें लगातार गिरावट देखी जाएगी। वहीं, मंगलवार को संग्रामपुर, मुंगेर में 50 मिली मीटर, अमरपुर और बिहपुर 40 मिली मीटर वर्षा हुई। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस बक्सर का दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम तक एक टर्फ लाइन बनी हुई है, जो उत्तर बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड के रास्ते समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर पर गुजर रही है।
आज ओडिशा व बंगाल के तट से टकराएगा
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बुधवार को बंगाल और ओडिशा के तट से प्रचंड चक्रवात यास टकराएगा। मंगलवार को यह बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है। बुधवार को यह प्रचंड रूप धारण करते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच तट से टकराएगा। उसके बाद ओडिशा और झारखंड से होता हुआ बिहार पहुंचेगा। झारखंड पहुंचते-पहुंचते यह थोड़ा कमजोर पड़ेगा।