बिहार के 60 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन 5 हजार से 7 हजार रुपये प्रतिमाह घट जाएगा, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DEO व DPO स्थापना को जारी किया निर्देश - NewstvBihar

बिहार के 60 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन 5 हजार से 7 हजार रुपये प्रतिमाह घट जाएगा, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DEO व DPO स्थापना को जारी किया निर्देश

बिहार के 60 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों का वेतन 5 हजार से 7 हजार रुपये प्रतिमाह घट जाएगा, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DEO व DPO स्थापना को जारी किया निर्देश

बिहार पटना :--सूबे के 60 हजार से अधिक शिक्षकों का वेतन 5 हजार से 7 हजार तक घट जाएगा ।

मार्च 2019 तक प्रशिक्षण पूरा कर सेवा बने रहने वाले शिक्षकों पर अलग अलग नियम लागू होगा । कोर्ट के निर्देश पर जारी गाइडलाइन के तहत यह करवाई की जाएगी ।
इस आदेश के तहत ट्रेनिंग के रिजल्ट में जहाँ इंटर में 50 फीसदी से कम अंक माननीय होगा वहीं ट्रेनिंग में इसे माननीय नही किया गया है ।

19 अक्टूबर 2022 तक ट्रेनिंग पूरी करने वाले सेवा में रहेंगे लेकिन उससे पहले की कार्यवधि की गणना नही होगी । विभाग के इस आदेश के तहत सभी प्रखंडों से अलग अलग आठ बिन्दुओ के तहत करवाई की रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सौपी है ।

जबकि टीईटी शिक्षक संघ ने कहा है कि इससे शिर्फ़ मोजफ्फरपुर जिले के 3 हजार शिक्षक से अधिक शिक्षकों के वेतन में 5 हजार से 7 हजार तक कि कटौती हो जाएगी ।

NIOS से ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों ने इस आदेश पर आकोश जताया है और कहा है कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×