सैयद शाह हाफिज अब्दुल सत्तार मशहदी कादरी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स annaual urs में कई गई चादर पोशी

संवाददाता गया

सैयद शाह हाफिज अब्दुल सत्तार मशहदी कादरी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स annaual urs में कई गई चादर पोशी के राजद प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमंडल के मीडिया प्रभारी नैय्यर अहमद ने बताया के शहर के न्यू अबगिला में सैयद शाह हाफिज अब्दुल सत्तार मशहदी कादरी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स के मौके पर चादर पोशी करते हुऐ जनाब सैयद रशीद अहमद कादरी व सैयद इमरान अहमद और मोहम्मद ख़लील साहेब जनाब हाफिज बिलाल और प्रोफेसर आफताब अहमद मासूम अहमद व जोहैर शाफिर हसनैन साहेब मौजूद रहे सभी लोगो ने अल्लाह से दुआ की ईन वलियों के सदके मे कुल बुज़ुर्गगान दीन औलिया इकराम के सदके मे कुल शहीदाने शाहीदान कर्बला वालों के सदके मे हमारे हुज़ूर अकरम अहमदे मुताफ़ा मोहम्मद मुस्तबा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के सदके मे उनके दुआओं से उनके रहमतों से अल्लाह ताला कुल हज़रिनो के मकसदों और मुरादों को पूरा करें आमीन सुम्मा आमीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here