Young RJD

शादाब आलम दोबारा बने युवा राजद Young RJD के प्रखंड अध्यक्ष, वहीँ दिलावर आलम को युवा राजद Young RJD का जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई ,इससे युवाओं में दौरी खुशी की लहर

अररिया से न्यूज़ टी वि बिहार के संवाददाता की रिपोर्ट 
अररिया :–शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में युवा राजद Young RJD के जिला कार्यकारिणी का विस्तार एवं 5 जुलाई को राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू चर्चा किया गया । बैठक की अध्यक्षता युवा राजद Young RJD के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार बिट्टू ने किया। सबसे पहले पलासी प्रखंड के सक्रिय सदस्य राजद नेता समाजसेवी शादाब आलम को दोबारा पलासी प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया । वहीँ दिलावर आलम को युवा राजद का जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई ,इससे युवाओं में दौरी खुशी की लहर |newstvbihar.in
पलासी प्रखंड अध्यक्ष ओर जिला सचिव के रूप में मनोनयन होने पर शादाब ओर दिलावर आलम को युवा राजद Young RJD के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया। बता दें कि 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का स्थापना दिवस है। राजद के स्थापना दिवस पर मौजूदा सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत में वृद्धि होने पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी जोरो पर है। बैठक को संबोधित करते हुए नव मनोनित प्रखंड अध्यक्ष शादाब आलम ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैया से जनता उब चुकी है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के लॉलीपॉप टेक्नोलॉजी के माध्यम से देश के जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। डीजल व पेट्रोल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली के आयोजन पर चर्चा किया गया।इस खास अवसर पर शादाब को पार्टी कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मनोनयन पत्र दिया गया।युवा राजद ने समाजसेवी व युवाओं के लिए जान कुर्बान करने वाले पूर्व जिप सदस्य हैदर यासीन बाबा को खिराजे अकीदत के लिए मौन धारण का भी आयोजन किया गया।फोन पर हुई बातचीत के दौरान युवा नेता शादाब ने बताया कि शहीद हुए वीर जवानों को मालार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि पेश की।कार्यक्रम का संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव विजय सिंह यादव ने कियाYoung RJD
मुख्य अतिथि के रूप में फॉरबिसगंज विधानसभा संगठन प्रभारी अविनाश आनंद, जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, युवा राजद के प्रदेश सचिव राहिल अहमद, युवा राजद नेता सह फ़ारविसगंज विधानसभा संगठन प्रभारी अविनाश आनन्द, कमाले हक, युवा राजद की जिला उपाध्यक्ष दीपशेखर जिम्मी, रेहान आलम, बजरंग बिहारी, उज्ज्वल आनन्द, शादाब आलम, राशिद रूमी, राजेश ऋषिदेव, दीपक पासवान, आर्यन गब्बर, जिला उपाध्यक्षा सुजाता सिंह के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू प्रकोष्ठ के व्यवस्था जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजू यादव ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here