System investment plan  में १६० रूपया प्रतिदिन जमा करने पर २५ साल में करोडपति बनना तय

System investment plan  सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)  में पीटीआई 160 रूपया प्रतिदिन जमा करने पर आप 25 साल में करोडपति बन जायेंगे

Public provident fund
दिल्ली :-System investment plan  सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)  आमिर बनने की छह आज के इस कलयुग में किसे नही होगी लेकिन आमिर बन्ने के लिए कितिनी लोग जी जान से दिन रात म्हणत करते हैं ऐसे लोगो की संख्या गिनी चुनी ही हैं जो लोग मेहनत करके एक एक रूपया को जमा करके के कदोद्पति बनते हैं

-System investment plan 
Indian 2000 Rs Currency Note in isolated white background
लेकिन मोएँ आज आप लोगो को सचमुच में कदोद्प्ती बन्ने का एक ऐसा अचूक उपाय बताऊंगा जिसको आप अपनी जिंदगी में अपना कर सचमुच में क्दोद्पति बन्ने का अपना सपना हकीकत में कर पाएँगे , जी हैं ये कोई मनगढ़ंत कहानी या उपाय नही हैं अगर आपको यकीं नहीं हो रहा हैं तो आप खुद करके एक बार आजमा सकते हैं |
System investment plan  सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)  में निवेश  160 रूपया प्रतिदिन जमा करने  पर आप 25 साल में करोडपति बन जायेंगे अमीर बनने का सपना तो सभी देखते हैं, लेकिन इसे पूरा करने की हिम्मत सभी में नहीं होती. हालांकि, अगर नौकरी शुरू करने के साथ ही बेहतर प्लानिंग की जाए तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता.
पिछले कुछ महीनों के दौरान बैंक एफडी पर ब्‍याज दरें घट चुकी हैं. ऐसा ही पोस्‍ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाों की ब्‍याज दरों में भी हुआ है. साफ है कि ये बचत अब ज्यादा फायदेमंद नहीं रहीं. हम यहां ऐसी प्लानिंग के बारे में बता रहे हैं, जिससे सेविंग्स को करोड़ में बदलना आसान हो जाएगा.

-System investment plan 
New Indian Currency – 3D Rendered Image
अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप रिटायरमेंट की उम्र में 2 करोड़ रुपए के आसपास जमा करना चाहते हैं तो आपके 5 हजार रुपए प्रति महीना इन्वेस्ट करना होगा.
    आपके निवेश पर सिर्फ 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा तो भी आप रिटायरमेंट तक करोड़पति बन जाएंगे. इसके लिए सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना होगा. इससे आपके निवेश पर जोखिम भी कम होगा और शानदार रिटर्न भी मिलेगा, क्‍योंकि एसआईपी के जरिए पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ऐसे में कम से कम से 10 फीसदी की दर से रिटर्न तो मिलता ही है.
उदाहरन :—
उम्र- 25 सालमंथली इन्वेस्टमेंट: 5000 रुपए
ब्याज दर: 10 फीसदी
रिटायरमेंट उम्र: 60 साल
इन्वेस्टमेंट अमाउंट: 21 लाख रुपए
इंटरेस्ट से इनकम: करीब 1.70 करोड़ रुपए
कुल मिलने वाली रकम: करीब 1.91 करोड़ रुपए
New Indian Currency – 3D Rendered Image
-System investment plan 
New Indian Currency – 3D Rendered Image
30 साल की उम्र में करना होगा ये काम- अगर, आपकी उम्र 30 साल है और आप रिटायरमेंट की उम्र में 2 करोड़ रुपए के आसपास चाहते हैं तो आपको 8 हजार रुपए प्रति महीना निवेश करना होगा. आपके निवेश पर सिर्फ 10 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा तो भी आप रिटायरमेंट तक करीब 2 करोड़ रुपए आसानी से मिल जाएगा.
उदाहरन :—
उम्र- 30 साल
मंथली इन्वेस्टमेंट: 8000 रुपए
ब्याज दर: 10 फीसदी
रिटायरमेंट उम्र: 60 साल
इन्वेस्टमेंट अमाउंट: 28.80 लाख
इंटरेस्ट से इनकम: 1.53 करोड़ रुपए
कुल मिलने वाली रकम: 1.82 करोड़ रुपए
SIP अनुशासित निवेश करने को प्रेरित करता है. हर महीने कुछ राशि जमा करने पर आपके बजट पर कुछ असर नहीं होता है. समय बीतने के साथ बड़ी राशि इकट्ठी हो जाती है.SIP के जरिए जल्दी निवेश शुरू करने पर अधिक रिटर्न हासिल होता, क्‍योंकि इस पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है.

-System investment plan 
New Indian Currency – 3D Rendered Image
उदाहरण के तौर पर अगर सोहन 30 साल की उम्र में 1,000 रुपए जमा करता है और उस पर 8 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है तो 60 साल उम्र पूरी होने पर उसे 12.23 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं, राम 35 साल की उम्र में 1000 रुपए जमा करता है और उसको भी 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है तो 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद केवल 7.89 लाख रुपए मिलेंगे. इससे पता चलता है कि शुरू में 50 हजार रुपए का फर्क अंत में 4 लाख रुपए से ज्‍यादा का अंतर पैदा कर देता है.
आखिर SIP ही क्यों?- SIP के माध्यम से निवेश करने पर शेयर बाजार में गिरावट के समय भी अपने निवेश को उतनी ही अच्छी तरह से संभाल सकते हैं जैसे बाजार के तेजी के समय. SIP द्वारा निवेश करने पर म्यूचुअल फंड्स के यूनिट्स की खरीद की लागत एवरेज हो जाती है. इस कारण निवेश पर जोखिम कम होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×