Advertisement
Advertisement
Advertisement
प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को MACP का मिलेगा लाभ प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश - NewstvBihar

प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को MACP का मिलेगा लाभ प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को MACP का मिलेगा लाभ प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

बिहार पटना  :–प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को MACP का मिलेगा लाभ प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को MACP (मोडिफाइड असयोर्ड कॅरियर प्रोग्रेशन स्किम ) 2010 के तहत वित्तीय लाभ देने के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिया है ।

शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है । इस स्कीम के बाद प्रारम्भिक विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापक को भी दूसरे राज्यकर्मी एवम माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भांति 10 , 20 , एवं 30 वर्ष की सेवा पूरी होने पर पहला , दूसरा एवं तीसरा वित्तीय उनयन प्राप्त होगा ।

विभाग ने सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संदर्भ में दिए हैं कि इस संदर्भ में पहले जारी किए गए संकल्प के मुताबिक इस आदेश का पालन कराया जाय ।

शिक्षा विभाग के इस आदेश से करीब लगभग 2 लाख से अधिक शिक्षकों को वित्तीय लाभ होगा ।
MACP के अंतर्गत प्रमोशन की जगह वित्तीय ग्रेड में प्रमोट किया जाता हैं ।

इसमे शिक्षकों की पोस्ट नही बढ़ती लेकिन उसके वेतन में एक नियमित अंतराल में इजाफा होता रहता है ।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वित्तीय विभाग के परामर्श के बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है ।

वित्तीय विभाग की अनुशंसा के बाद जारी विभागीय आदेश में कहा गया है कि वैसे शिक्षक जिनकी सेवा 1 जनवरी 2009 के पूर्व तक 10 वर्षों में पूरी हो जाती हैं और वित्तीय उन्नयन की सुविधा1 सितम्बर 2011 को दी गई तो उसी तिथि से ग्रेड पे का लाभ हासिल हो सकेगा ।

इसी तरह ऐसे शिक्षक जिनकी सेवा 20 साल हो गई और उन्हें द्वितीय उन्नयन की डेय वास्तविक लाभ 1 सितम्बर 2012 से ही मिलेगा ।

इसी तरह 30 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को MACP का लाभ हासिल होगा ।

शिक्षा विभाग के उपसचिव अरसद फिरोज की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक लाभान्वित होने वाले शिक्षकों को MACP की स्वीकृति दिये जाने के दौरान पहले से मंजूर वितीय उन्नयन के फलस्वरूप प्राप्त राशि अगर बची होगी तो उसे समायोजित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *