पंचायत चुनाव Panchayat elections, को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज , वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने ओंर सुधर करवाने के लिए चुनाव आयोग ने 1 फरवरी तक आव्दन जमा करने का दिया समय , सभी को इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ , जल्दी करें
बिहार पटना :—पंचायत चुनाव Panchayat elections, को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज , वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने ओंर सुधर करवाने के लिए चुनाव आयोग ने 1 फरवरी तक आव्दन जमा करने का दिया समय , सभी को इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ , जल्दी करें | पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो चुका है। मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर दावा आपत्ति के लिए समय निर्धारित कर दिय गया है। एक फरवरी तक नाम जोड़े जाने या हटाने व शुद्धिकरण का काम किया जाना है।
इसके लिए ग्राम पंचायत कार्यालय और प्रखंड व पंचायत समिति कार्यालय का चयन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के आलोक में प्रारूप प्रकाशन का व्यपाक प्रचार- प्रसार करना है। साथ ही दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए पदाधिकारी और कर्मी लोगों को हर संभव जानकारी दिया जा रहा है। दावा आपत्ति के लिए क्रम संख्या एक से लेकर सात ङ्क्षबदु बनाए गए हैं। दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
दावा-आपत्ति के बाद होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन
जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आठ फरवरी तक दावा आपत्ति का निराकरण किया जाना है। इसके लिए विधानसभा चुनाव के आधार पर मतदाता सूची का विखंडन का काम कराया गया है। विखंडन के पश्चात तैयार की गई पंचायत मतदाता सूची में किन्हीं का नलाम अंकित है या नहीं अथवा अन्य किसी प्रकार के दावा आपत्ति को लेकर आवेदन लिया जा रहा है। इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों से विखंडन में त्रुटियों अथवा वार्डवार विखंडन के समय या मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन के समय मतदाता सूची में मृत व्यक्ति का नाम अंकित हो गया हो, इन सब ङ्क्षबदुओं पर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। मुद्रण के भूल के कारण निर्वाचक अथवा उनके पिता, पति, ङ्क्षलग, उम्र और फोटो में कोई संशोधन की आवश्यकता हो, इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है। एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाता का नाम जोड़े जाने आदि को लेकर कवायद तेज कर दिए गए हैं।