केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ी घोषणा : 1 जुलाई 2021 से जनवरी व जुलाई 2020 ओंर जनवरी 2021 का महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) केन्द्रीय कर्मचारियों , राज्यकर्मचारियों , पेंशभोगियों व बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षको को एरियर तीन किस्तों मे दिया जाएगा , वेतन मे लगभग 3000 से 20000 तक की बढ़ोतरी होगी , बिहार के नियोजित शिक्षको के वेतन मे कितना रूपया मे बढ़ोतरी होगी , जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़ें
नई दिल्ली :–केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ी घोषणा : 1 जुलाई 2021 से जनवरी व जुलाई 2020 ओंर जनवरी 2021 का महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) केन्द्रीय कर्मचारियों , राज्यकर्मचारियों , पेंशभोगियों व बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षको को तीन किस्तों मे दिया जाएगा , वेतन मे लगभग 3000 से 20000 तक की बढ़ोतरी होगी , बिहार के नियोजित शिक्षको के वेतन मे कितना रूपया मे बढ़ोतरी होगी , जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़ें
कोरोना के कारण अटका महंगाई भत्ता DA मिलने का रास्ता साफ हो गया हैं | वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा मे लिखित उत्तर मे बताया की पहली जुलाई से 50 लाख केन्द्रीय कर्मियों के साथ ही राज्य कर्मियों व बिहार के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों ओंर 65 लाख से ज्यादा पेंसन धारियों को महंगाई भत्ता का पूरा लाभ मिलेगा | कोरोना के कारन जनवरी व जुलाई 2020 ओंर जनवरी 2021 की DA की किस्तें रोक दी गई यही |
महंगाई भत्ता बढ़ने से बिहार के नियोजित शिक्षको को भी वेतन मे काफी बढ़ोतरी हो जाएगी | टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के वेतन मे लगभग 3000 से 3500 से रूपया तक की बढ़ोतरी होगी जबकि 2006-2007 मे बहाल हुए नियोजित शिक्षकों के वेतन मे एक मुस्त प्रतिमाह 4000 से 5000 रूपया तक की बढ़ोतरी हो जाएगी | खाश बात ये हैं की बिहार के नियोजित शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता का एरोयर जनवरी 2020 से ही जोड़ कर एरियर के रूप मे लगभग 50 हजारी तक एक मोटी रकम मिलेगी |
मंत्री जी ने कोरोना संकट के दौरान रोकी गई महंगाई भ्त्त्पो की किस्तों से 37 ,430 ,08 करोड़ रुपये की बचत हुई | इसका इस्तेमाल महामारी से निपटने मे किया गया | अभी केन्द्रीय कर्मियों को 17 फिश्द की दर से महंगाई भत्ता दिया जका रहा | केबिनेट ने इसमें छार फीसदी वर्धि की मंजूरी दे दी हैं | इस वर्धि को जनवरी 2020 से प्रभावी होना था लेकिन कोरोना के कारन जुलाई 2021 तक के लिए इसक रोक दी गई |
देश में लाखों केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ऐसे में अब राहत की खबर सामने आई है कि केन्द्र सरकार कोरोना महामारी के दौरान सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभागियों की रोकी गईं महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) व महंगाई राहत की तीनों किस्तों को जल्द भुगतान करने का फैसला लिया है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात का भरोसा दिलाया कि केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employee ) और पेंशनभोगियों (Pensioners) की रोकी गई तीनों किस्तों को जल्द से जल्द बहाल किया जाएगा. इसके साथ ही 1 जुलाई 2021 से लागू होने वाली दरों पर किस्तों का भुगतान किया जाएगा.
कोरोना महामारी में बचाए करोड़ों
दरअसल पिछले साल कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए और पेंशनरों के लिए डीआर की बढ़ी हुई किस्तें रोकी थी. इससे वर्ष 2020 में सरकार को 37,430.08 करोड़ रुपए बचाने में मदद मिली. बता दें कि 1.1.2020 से 1.7.2020 और 1.1.2021 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्तों को कोरोनोवायरस महामारी देखते हुए रोके गए थे.
बढ़ेगी सैलरी और पेंशन
उम्मीद कि जा रही है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़त की खबर से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पहले से जो 17 प्रतिशत का हिसाब चला आ रहा है, अब कैबिनेट ने इसमें 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इससे महंगाई भत्ता 21 फीसदी हो जाएगा, जो 1 जुलाई 2021 से लागू होगा.
आठ फीसदी बढ़ेगा डीए?
सूत्रों की माने तो केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है और अप्रैल 2021 से उनका महंगाई भत्ता मूल वेतन का 25 प्रतिशत (17 + 4+ 4) होने की संभावना जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्टस् में यह भी दावा किया गया है कि सरकार महंगाई भत्तों की दरों में सुधार कर सकती है. कोरोना काल में परेशानी झेलरहे पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते को लेकर काफी उम्मीदें हैं.
केंद्र सरकार ने सरकारी कोरोना संकट के दौरान सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभागियों (Government Employees and Pensioners) की रोकी गईं महंगाई भत्ते व महंगाई राहत (DA and DR) की तीनों किस्तों का जल्द भुगतान करने का फैसला लिया है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने मंगलवार को भरोसा दिलाया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की रोकी गईं तीनों किस्तों को जल्द से जल्द फैसला लेकर बहाल किया जाएगा. साथ ही बताया कि उन्हें 1 जुलाई 2021 से लागू होने वाली दरों (Effective rates) पर किस्तों का भुगतान किया जाएगा.
‘केंद्र ने डीए और डीआर की किस्तें रोककर बचाए 37,430 करोड़ रुपये’
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में दिए लिखित जवाब में बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौरान रोकी गईं महंगाई भत्ते की किस्तों से 37,430.08 करोड़ रुपये की बचत की, जिसका इस्तेमाल महामारी से निपटने में किया गया. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और पेंशभोगियों के महंगाई राहत की 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की किस्तों को रोका गया है.
अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. कैबिनेट ने इसमें 4 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इससे महंगाई भत्ता 21 फीसदी हो जाएगा, जो 1 जुलाई 2021 से लागू होगा.
जुलाई 2021 तक बढ़ी हुई दरों पर अतिरिक्त किस्तों का नहीं होगा भुगतान
वित्त मंत्रालय ने कोरोना संकट को देखते हुए अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2021 तक किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर रोक लगाने का फैसला लिया था. वित्त मंत्रालय ने एक मेमो में कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजर 1 जनवरी 2020 से लंबित केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त (Additional Installments) का भुगतान नहीं किया जाएगा. वहीं, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की अतिरिक्त किस्तों का भुगतान भी नहीं किया जाएगा. हालांकि, मौजूदा दरों पर डीए और डीआर का भुगतान जारी रहेगा.