NIYOJIT SHIKSHAK NEWS , बिहार शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षको के वेतन व एरियर मद मे 16.54 अरब रुपये किये जारी, जल्द ही मिलेगा नियोजित शिक्षकों को बकाया वेतन व एरियर - NewstvBihar

NIYOJIT SHIKSHAK NEWS , बिहार शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षको के वेतन व एरियर मद मे 16.54 अरब रुपये किये जारी, जल्द ही मिलेगा नियोजित शिक्षकों को बकाया वेतन व एरियर

NIYOJIT SHIKSHAK NEWS , बिहार शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षको के वेतन व एरियर मद मे 16.54 अरब रुपये किये जारी, जल्द ही मिलेगा नियोजित शिक्षकों को बकाया वेतन व एरियर , वेतन से जुडी पूरी खबर के लिए इस खबर को अंत तक पढ़े 

 

बिहार पटना  :-NIYOJIT SHIKSHAK NEWS , बिहार के 274 681 नियोजित शिक्षको को फरवरी 2021 तक के बकाये तीन माह का वेतन व बकाया एरियर के भुगतान  क लिए शिक्षा विभाग ने की 16.54 अरब रुपये जारी , एक सप्ताह मे वेतन सहित एरियर देने का आदेश भी दिया आदेश |-शिक्षा विभाग ने 2020-21 मे समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य के 72 हजार प्रारम्भिक विधालयों मे काम कर रहे 2 लाख 74 हजार 681 शिक्षकों के वेतन के लिए 16.54 अरब रुपये जारी कर दिया हैं |

इस राशी से बिहार के लगभग तिन लाख नियोजित शिक्षकों को फरवी 2021 तक बकाया तीन माह का UP to DATE वेतन व बकाया एरियर की राशी भी एक सप्ताह के अंदर  देने का आदेश शिक्षा विभाग ने अपने जिले के सभी अधिकारीयों को दिया हैं | पिछले दिनों नीतीश कुमार ने केबिनेट की बैठक मे शिक्षा विभाग बके अधिकारीयों को नियोजित शिक्षकों के वेतन को नियमित करने का जो मोखिक आदेश दिया गया था , उसी आदेश का असर अब दिखाई देने लगा हैं |

बिहार के नियोजित शिक्षकों का वेतन लग्ब्गाग तीन  माह से बकाया हैं , बिहार के नियोजित शिक्षक वेतन के अभाव मे भुखमरी के कगार तक पहुँच चुके हैं , 9 फरवरी 2021 को शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए शिक्षकों के वेतन मद मे राशी से बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को फरवी माह तक का UP to DATE वेतन भुगतान करने का आदेश शिक्षा विभाग के अशिकारि ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को जल्द से जल्द फरवी तक का वेतन भुगतान करने का आदेश भी दिया हैं साथ ही बिहार के लाखो नियोजित शिक्षकों का बकाया एरियर का भुगतान भी इस पैसे से करने का आदेश दिया गया हैं |

यह रुपिया राज्य मद से जारी किया गया हैं | पुरे साल मे 47 अरब से अधिक रुपये वेतन पर खर्च किये जाते हैं | शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश के तहत इस राशि का उपयोगिता प्रमाण्पत्र अनिवार्य तौर पर देना होगा | इस राशि का उपयोग अन्य मदों मे नही किया जा सकता | इस राशि से पंचायती राज संश्था एवँ नगर निकाय के तहत कार्यरत शिक्षकों एवँ उत्क्रमित मध्य विधालय के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों को वेतन दिया जाना हैं | जून 2020 से भारत सरकार की तरफ से समग्र शिक्षा अभियान के लिए कुल राशी 74 रुपये अरब का बजट मंजूर किया गया था | हालांकि भारत सरकार अब भी 35 अरब रुपये जारी करेगी | यह राशी बतौर केन्द्रांश जारी की जाएगी | केंद्र से समय पर राशी नही मिलने से वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने राज्य मद से यह राशी जारी की हैं ताकि बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों का बकाया  महीने का वेतन का भुगतान जल्द से जल्द हो जाए साथ लाखो शिकशों का पैसे के अभाव मे एरोयर भी रुका हुवा था , इस पैसे से एरियर का भी भुगतान हो सकेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×