National Pension System: :NPS के नियमों में केंद्र सरकार ने किया बड़ा बदलाव , 75 वर्ष तक मिलेगी पेंशन के साथ और भी कई तरह के फायदे ,
नई दिल्ली: National Pension System: सीनियर सिटीजंस के लिए National Pension System (NPS) सरकार की ओर से चलाई जा रही एक शानदार स्कीम है. इसको ज्यादा से ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए समय समय पर बदलाव होते हैं.
विभिन्न राज्यों में नियोजित व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को NPS की सुविधा मिकेगी , नियोजित व संविदा कर्मचारियों को सरकार पेंशन भी देगी लेकिन ये पेंशन National Pension System के तहत होगी , वित्तीय एक्सपर्ट का कहना है कि भविष्य में नियोजित व संविदा कर्मचारियों को एक बेहतर व सम्मानित पेंशन सरकार देगी जिससे कि उनका जीवन का निर्वहन आसानी से हो जाय और किसी पर निर्भर नही रहना पड़े
अब बुजुर्गों को ज्यादा पेंशन मिल सके PFRDA ने कई नए बदलावों के लिए प्रस्ताव दिया है. आइए NPS के सारे बदलावों को हम एक एक करके समझते हैं.
1. NPS में निवेश का दायरा बढ़ेगा
NPS में निवेश की अधिकतम उम्र को बढ़ाकर 70 साल किया है. यानी 70 साल तक का व्यक्ति NPS में निवेश कर सकता है.
4. बिना एन्युटी निकाल सकेंगे 5 लाख!
इसके अलावा PFRDA ने कहा है कि ऐसे पेंशन फंड जो 5 लाख रुपये से कम हैं, इनमें से पूरा पैसा निकाला जा सके, अभी तक 2 लाख से कम पेंशन फंड वाले ही पूरा पैसा निकाल सकते हैं. ये निकासी टैक्स फ्री होगी. PFRDA ने चालू वित्त वर्ष में NPS में 10 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़ने का लक्ष्य रखा है. पिछले साल NPS से 6 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े थे. NPS और अटल पेंशन योजना (APY) में संयुक्त रूप से 1 करोड़ नए सब्सक्राइबर जुड़ने की उम्मीद है.
5. NPS में आएंगे गारंटीड रिटर्न वाले उत्पाद
PFRDA ने NPS के तहत गारंटीड रिटर्न वाले प्रोडक्ट्स भी लाया है. मौजूदा समय में NPS में योगदान का सिस्टम परिभाषित है, यानी पेंशन NPS पेंशन फंड के प्रदर्शन पर निर्भर करती है.