समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में मुस्तफा कमाल ने बिखेरा जलवा* *शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर बेस्ट टीचर ऑफ 2020 अवार्ड से किया गया सम्मानित*
संवाददाता गया
गया ज़िला में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन को लेकर शिक्षक डॉ० सैयद मुस्तफा कमाल को इंस्टिट्यूट ऑफ स्कॉलरस कर्नाटक के द्वारा बेस्ट टीचर ऑफ 2020 के अवार्ड से सम्मानित किया गया।ज्ञात हो की एससीईआरटी एवं एमएचआरडी नई दिल्ली द्वारा संचालित प्रोग्राम “निष्ठा” के केआरपी एवं आपदा प्रबंधन के राज्य प्रशिक्षक तथा कोर-स्टोन संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम यूथ फर्स्ट के मास्टर ट्रेनर डॉ० सैयद मुस्तफा कमाल मूल रूप से बांकेबाज़ार प्रखण्ड अंतर्गत प्रसावां पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय करमडीह के शिक्षक हैं।जो वर्तमान समय मे बीआरसी बांकेबाज़ार में बीआरपी के पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते हुए समाज सेवा के रूप में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है।इसके अतिरिक्त भी डॉ० सैयद मुस्तफा कमाल शिक्षा विभेद द्वारा संचालित कार्यक्रमों में कई प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक के रूप में अपना योगदान देते रहे है। शिक्षा एवं समाज सेवा के रूप में उनके इस उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें बेस्ट टीचर ऑफ 2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया है।सम्मान मिलने के बाद डॉ० सैयद मुस्तफा कमाल को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गया स्थित प्रमंडलीय कार्यालय के उप सचिव जगदीश गहलौत,प्रशाखा पदाधिकारी मुश्ताक अहमद,बीडीओ बांकेबाज़ार सोनू कुमार,बीइओ देव दयाल रेखा,समता उच्च विद्यालय गुरारू के प्राचार्य डॉ० हरिनन्दन प्रसाद,प्रयास कार्यक्रम के प्रशिक्षक सह निष्ठा प्रोग्राम के केआरपी आवेंद्र सिंह,एसआरपी संजय कुमार, डॉ० सैयद बदरुल हसन,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० नन्द किशोर गुप्ता,आर ई एच मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया कि प्राचार्य डॉ० राणा प्रताप शर्मा,एपीओ बिहार शिक्षा परियोजना गया प्रीतम कुमार सिंह,अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० साबिर अली,आईएचएम हाजीपुर के प्राचार्य के निजी सहायक मुर्तजा कमाल,दिलीप कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, शाहीन एडवोकेट एपीपी,इंद्र भूषण शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता जनता दल यू चंदन यादव,पीपीएस के जिला अध्यक्ष धनन्जय सिंह,बीआरपी सुधीर कुमार वर्मा,आशुतोष सिंह के अलावा सैंकड़ो लोगो के द्वारा डॉ० सैयद मुस्तफा कमाल को बधाई देने का सिलसिला जारी है।