मोहम्मद मुख्तारूल हक अंसारी का इंतकाल,गम की लहर। जदयू पार्टी के वरीय नेता व जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष भी थे नमाज ए जनाजा Namaz-e-Janaja जुमा के दिन भान बोरहां मे होगी।
रिपोर्ट व फोटो मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518
हजरत जन्दाहा वैशाली :– मोहम्मद मुख्तारूल हक अंसारी का इंतकाल,गम की लहर। जदयू पार्टी के वरीय नेता व जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष भी थे नमाज ए जनाजा Namaz-e-Janaja जुमा के दिन भान बोरहां मे होगी।जदयू पार्टी के वरीय नेता व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुख्तारूल हक अंसारी का देर शाम हृदयाघात से असामयिक निधन हो गया।खबर फैलते ही पूरे वैशाली जिले में गम की लहर दौड़ गई।ये इन दिनों अपने बहन,बहनोई डाक्टर मोहिउद्दीन अंसारी,हेदायतपुर,महुआ व भांजे के इंतकाल से काफी गमजदा थे।
जुमेरात को शाम मे अचानक इनकी तबीयत बिगड़ने पर घर वाले महुआ निजी अस्पताल ले गए जहां वह इंतकाल कर गए।इनके परिवार में 1बेटा 1बेटी और बेवा बीबी है जिसका रो रो कर बुरा हाल है।ये जदयू पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे।जदयू पार्टी को इनके इंतकाल से बहुत जबरदस्त झटका लगा है।विधान सभा चुनाव के ठीक पहले मुख्तारूल हक का जाना पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई सालों साल नहीं होगी।वैसे पार्टी के नेताओं ने दुःख का इजहार किया है लेकिन इनके परिवार का जो नुकसान हुआ है उसकी भी भरपाई अब बहुत मुश्किल है।
पार्टी के नेताओं को इनके परिवार को संभालने की जरूरत है तभी इनके रूह को सुकून हासिल होगा।सूत्र बताते है कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शुरू से ही जुड़े हुए थे और अंत तक समर्पित रहे।नमाज ए जनाजा जुमा के दिन इनके घर भान बोरहां,प्रखंड जन्दाहा में होगी।इनके लिए दुआए मगफिरत की दरख्वास्त है।