मुंगेर :- लोक जन शक्ति पार्टी Lok Jan Shakti Party, के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पासवान ने मुंगेर जिले के चोह्नमुखी विकास के लिए यथा शीघ्र हवाई अड्डा को दुरुस्त कर विमान की आवाजाही शुरू कराने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की!

मुंगेर :- लोक जन शक्ति पार्टी Lok Jan Shakti Party, के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पासवान ने मुंगेर जिले के चोह्नमुखी विकास के लिए यथा शीघ्र हवाई अड्डा को दुरुस्त कर विमान की आवाजाही शुरू कराने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की!

**मुंगेर :- लोक जन शक्ति पार्टी Lok Jan Shakti Party, के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पासवान ने मुंगेर जिले के चोह्नमुखी विकास के लिए यथा शीघ्र हवाई अड्डा को दुरुस्त कर विमान की आवाजाही शुरू कराने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की!*

मुंगेर :- शनिवार को लोक जन शक्ति पार्टी Lok Jan Shakti Party,  के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद पासवान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मुंगेर जिले के चहोन्नमुखी विकास के लिए मुंगेर के सफियाबाद स्थित ऐतिहासिक हवाई अड्डा को दुरूस्त कर देश के अंदर घरेलु विमान की आवाजाही शुरू करने की पहल की मांग करते हुए कहा कि मुंगेर जिला का   ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक इतिहास रहा है तथा किसी भी शहर या जिला के विकास के लिए वायुमार्ग का अहम योगदान होता है।
हवाई अड्डा के शुरू होने से मुंगेर जिला मे स्वत:विकास की रफ्तार पकड़ लेगी।जिले के जो मेधावी छात्रों को अपने उच्च शिक्षा के लिए बिहार से बाहर अत्यधिक खर्च कर कोचिंग के लिए मजबूर होना पड़ता है,उस पर रोक लगेगी क्योंकि वायु मार्ग शुरू होने से जिले में ही शैक्षणिक ईन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा और देश विदेश के एक्सपर्ट शिक्षक गण आसानी से मुंगेर आकर बच्चों को शिक्षा देने मे सक्षम हो जाएंगे।इसके अलावा मुंगेर मे पुरे विश्व को योग का शिक्षा देने वाले मुंगेर योग विश्वविद्यालय स्थापित है जहाँ सालो भर देश एवं विदेश के लोग योग की शिक्षा लेने आते हैं।
यदि वायुमार्ग शुरू होगा तो ज्यादा से ज्यादा देश एवं विशेष रूप से विदेशी सैलानियों की संख्या में बढोतरी होगी और इससे हमारे जिले का आर्थिक ग्राफ बढेगा।इसके अलावा मुंगेर मे आई टी सी एवं जमालपुर मे एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना स्थापित है। जहाँ देश एवं विदेश के  पदाधिकारी गण का आना जाना होता है इसलिए वायुमार्ग के शुरू होने से मुंगेर जिले मे औद्योगिक परिवेश का वातावरण तैयार होगा।जमालपुर में विश्व को प्रऊत का दर्शन कराने वाले आनंदमार्ग संस्था का प्रधान कार्यालय अवस्थित है जहाँ इनके संस्थापक  की जन्मस्थली भी है तथा सालों भर इनके विदेशी अनुयायी का आना जाना लगा रहता है।
वायुमार्ग के शुरू होने से इसमे वृद्धि होगी और जमालपुर जैसे शहरों में आर्थिक प्रगति आएगी।इसके अलावा मुंगेर में अति प्राचीन पर्यटन स्थल जैसे चंडिका स्थान, सीता चरण, मिरकासिम का किला, सुफी संतो की मज़ारें, ऋषि कुण्ड, सीता कुण्ड, जमालपुर काली पहाड़ स्थित यमला कालिका मंदिर,कोल काली,गर्म जल स्रोत के कुण्ड,अवस्थित है जो वायुमार्ग के शुरू होने से पर्यटन के क्षेत्र में विकास करेगा।इस प्रकार से वायुमार्ग के शुरू होने से मुंगेर जिला ना केवल एजुकेशनल हब बनेगा बल्कि मुंगेर जिला इन्डस्ट्रियल हब, मेडिकल हब, टूरिस्ट हब एवं रिलिजियस हब का केन्द्र बिन्दु बनेगा।
        उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नितीश कुमार जी से मांग की है कि यथाशीघ्र हवाई अड्डा को दुरूस्त कर देश के अंदर घरेलु विमान की आवाजाही शुरू कराने की पहल की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×