कोरोना Corona के बाद रसोई मे संकट , पटना मे रसोई गैस 50 रूपया हुवा महंगा , 15 दिनों के अंदर दूसरी बार हुई गैस के दामों मे बढ़ोतरी , आम लोगो मे बढती महंगाई को लेकर दिखने लगी बेचैनी
बिहार पटना ;_ कोरोना Corona के बाद रसोई मे संकट , पटना मे रसोई गैस 50 रूपया हुवा महंगा , 15 दिनों के अंदर दूसरी बार हुई गैस के दामों मे बढ़ोतरी , आम लोगो मे बढती महंगाई को लेकर दिखने लगी बेचैनी |घरेलू गैस के दाम (LPG Gas Price) को एकबार फिर से बढ़ाया गया है. 14.2 किलोग्राम वाले LPG गैस सिलिंडर (LPG Cylinder latest rates) की कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया गया है. अब नई दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरस (LPG Cylinder rates) की कीमत 769 रुपए हो गई. यह कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी. इससे पहले 4 फरवरी को कीमत में 25 रुपए का उछाल आया था. इस तरह फरवरी के महीने में अब तक रसोई गैस 75 रुपए महंगी हो चुकी है.
बता दें कि जनवरी के महीने में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस की कीमत (LPG Gas price hiked) में कोई बदलाव नहीं किया था. हालांकि उससे पहले दिसंबर के महीने में दो बार 50-50 रुपए की तेजी आई थी.
बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्राम गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी, हालांकि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 191 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन 4 फरवरी को घरेलू रसोई गैस की कीमत भी 25 रुपए बढ़ा दी गई थी.
LPG Latest rates in Delhi, Mumbai, Kolkata and Chennai
1. दिल्ली (lpg gas cylinder price in Delhi Today)- 719.00 – 769.00 रुपए
2. कोलकाता (lpg gas cylinder price in Kolkata Today)- 745.50 – 795.50 रुपए
3. मुंबई (lpg gas cylinder price in Mumbai Today)- 719.00 – 759.00 रुपए
4. चेन्नई (lpg gas cylinder price in Chennai Today)- 735.00 – 785.00 रुपए
पेट्रोल 100 के पार पहुंचा
एक तरफ रसोई गैस की कीमत में तेजी आ रही है तो दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल का रेट आसमान छू रहा है. आज लगातार सातवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेजी आई. मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल का भाव 100 रुपए पर पहुंच चुका है. रविवार को भोपाल में एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का भाव 99.99 रुपए प्रति लीटर है. नॉर्मल पेट्रोल का भाव 96.69 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 87.20 रुपए है. एक्स्ट्रा प्रीमियम डीजल का भाव 91.31 रुपए पर पहुंच चुका है. इधर राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 99.29 और डीजल 91.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया.
श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल 102.07 रुपए प्रति लीटर
श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल रविवार को 102.07 रुपए और प्रीमियम ग्रेड डीजल 94.83 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. दिल्ली में प्रीमियम पेट्रोल 91.56 रुपए और प्रीमियम डीजल 82.35 रुपए के भाव पर है. मुंबई में सामान्य पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 95.21 और 86.04 और प्रीमियम उत्पादों की दरें क्रमश: 97.99 और 89.27 रुपए लीटर हैं.दिल्ली में पेट्रोल 88.73 और डीजल 79.06 के भाव पर पहुंच गया है. मुंबई में सामान्य पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 95.21 और 86.04 और प्रीमियम उत्पादों की दरें क्रमश: 97.99 और 89.27 रुपए लीटर हैं.