आईजी अमित लोढ़ा का जदयू नेता वारिस अली ने फूल का गुलदस्ता देकर किया भव्य स्वागत , आईपीएस अमित लोढ़ा 2010 में गया वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में कर चुके हैं कार्य

संवाददाता गया

गया जिला में 2010 में रहे वरीय पुलिस अधीक्षक आई० पी० एस० अमित लोढ़ा को फूल का गुलदस्ता देकर गया जिला में आई० जी० के तौर पर जदयू नेता वारिस अली ने किया स्वागत । वारिस अली ने बताया के आई०पी०एस० अमित लोढ़ा से मुलाकात में कहा कि वारिस अली जी आपने 2010 के अंतराल में शेरघाटी में पुलिस की बहुत मदद की थी,

इस लिए मैं आपको जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनने पर बधाई देता हूं। साथ ही कामना करता हूं कि आप राजनीति में और आगे बढ़े और समाज की सेवा करने के साथ समाज में बदलाव लाए। इस मुलाकात में हमारे साथी जदयू जिला महासचिव इमरान खान, हमारे भाई रिजवान खान, जदयू अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष आबिद सेराज अंसारी, समाजसेवी फिरोज खान भी उनसे मुलाकात कर वार्ता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here