जमुई ” टोर्च जलाकर ढूंढ रहे रोजगार  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर

नीतीश सरकार ने 15 साल राज किया बिहार में रोजगार ढूंढने से भी नहीं मिल रहा विद्यार्थी डिग्री लेकर सड़क पर धूम रहा बेरोजगारों के सवालों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर ” रोजगार का पिटारा खोलो बिहार सरकार कुछ तो बोलो “
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ , युवा , नौजवान के अनुसार पिछले एक माह से बिहार सरकार से रोजगार को लेकर सवाल पूछे जा रहे है लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है मजबूरन हमलोगों को आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ा बिहार में नौजवान विद्यार्थी बीए , बीएससी , एम ए , बी कॉम , आई आईटी आदि की डिग्रियां लिए रोजगार की आस में भटक रहा है बिहार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है पढ़ , लिखकर भी परिवार का मदद नहीं कर पा रहे है
ऐसे में मौजूदा बिहार सरकार से युवा पूछ रहे सवाल स्कूल फीस , रूम रेंट , स्टेट परीक्षा क्यों रद्द हुआ कहां है रोजगार आदि विषयों पर लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है
बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हाथों में श्लोगन लिखी तख्तियां , बैनर लिए सरकार के विरोध में सड़क पर उतरे
   जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here