साल 2017 में अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर American thinktank Pew Research Center ने मुसलमानों पर शोध शुरू की थी ,वर्ष 2021 मे  प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे बड़ा ओंर शक्तिशाली धर्म हो जाएगा , ओंर वह पूरी दुनिया मे हुकूमत करेगा , प्यू रिसर्च रिपोर्ट  की विस्तृत जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़ें  - NewstvBihar

साल 2017 में अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर American thinktank Pew Research Center ने मुसलमानों पर शोध शुरू की थी ,वर्ष 2021 मे  प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे बड़ा ओंर शक्तिशाली धर्म हो जाएगा , ओंर वह पूरी दुनिया मे हुकूमत करेगा , प्यू रिसर्च रिपोर्ट  की विस्तृत जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़ें 

American thinktank Pew Research Center

साल 2017 में अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर American thinktank Pew Research Center ने मुसलमानों पर शोध शुरू की थी ,वर्ष 2021 मे  प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे बड़ा ओंर शक्तिशाली धर्म हो जाएगा , ओंर वह पूरी दुनिया मे हुकूमत करेगा , प्यू रिसर्च रिपोर्ट  की विस्तृत जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढ़ें 

 

अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर American thinktank Pew Research Center  : पूरी दुनिया में हमारा धर्म सबसे श्रेष्ठ या फिर सबसे बड़ा इस बात को लेकर पूरी दुनिया में घमासान मचा है भले ही वो सामने ना हो लेकिन हर धर्म के धर्मगुरू अंदर खाने से अपने ही धर्म को किसी भी तरह से आगे बढ़ाने के लिए लगे हुए हैं. आए दिन धर्मांतरण की खबरें भी हमें पढ़ने को मिल ही जाती हैं. फिलहाल मौजूदा समय में इसाई धर्म को मानने वाले लोग दुनिया में सबसे ज्यादा हैं. वहीं अगर भविष्य की बात करें तो बहुत ही तेजी पूरी दुनिया में अपना पैर पसार रहा इस्लाम धर्म दुनिया के सभी धर्मों को चुनौती दे रहा है. प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक इस्लाम धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म होने वाला है.

     साल 2017 में अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने यूरोप में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी को देखकर इस बात का अनुमान जताया है कि आने वाले 2050 में इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म होगा. प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक साल 2050 तक यूरोप की आबादी में 7.5 फीसदी मुसलमान होंगे. इस रिपोर्ट के अनुमान के मुताबिक़ 2050 में यूरोप में मुस्लिमों की आबादी 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होगी. अमेरिका में 2050 तक मुस्लिम आबादी कुल जनसंख्या का 2.1 प्रतिशत हो सकती है. आपको बता दें कि मौजूदा समय अमेरिका में मुस्लिम आबादी करीब एक फीसदी है.

2050 में यूएस में हर 50 में से एक व्यक्ति मुसलमान होगाः प्यू रिपोर्ट


प्यू रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 2050 में अमेरिका में प्रत्येक 50 लोगों में से एक मुसलमान होगा. रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम देशों से दूसरे देशों में जाने वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या की वजह से भी अन्य देशों में मुस्लिम आबादी बढ़ेगी. वैश्विक स्तर पर मुस्लिम महिला के औसतन 3.1 बच्चे होते हैं जबकि बाकी धर्मों का ये औसत 2.3 बच्चों का है. रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी मज़हब के मुक़ाबले इस्लाम दुनिया में सबसे तेजी से फैल रहा है.

साल 2070 में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्लाम मानने वालों की संख्या होगी


अनुमान के मुताबिक़ 2070 में इस्लाम मानने वालों की संख्या सबसे ज़्यादा हो जाएगी. इसके बाद इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा. 2010 में इंडोनेशिया दुनिया का मुस्लिम आबादी वाला सबसे बड़ा देश था. 2050 में भारत इंडोनेशिया को पीछे छोड़कर सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश बन जाएगा. हालांकि भारत में तब भी हिंदू आबादी, मुस्लिमों से ज़्यादा ही होगी. ब्रिटेन फ्रांस में ईसाइयों की आबादी कुल आबादी के 50 फ़ीसदी से कम हो जाएगी.

वर्ल्ड रिलीजन डेटाबेस की रिपोर्ट

  • दुनिया में साल 1910 में कुल आबादी के 34.8 प्रतिशत लोग ईसाई थे जो कि 2010 में घटकर 32.8 प्रतिशत रह गए हैं.
  • मुसलमानों की बात करें तो 1910 में इनकी आबादी 12.6% थी जो 2010 में बढ़कर 22.5% हो गई है.
  • हिंदुओं की बात करें तो उनकी आबादी में भी बढ़ोत्तरी ही दर्ज कि गई है, हिंदू आबादी दुनिया भर में 1910 में 12.7% थी जो अब बढ़कर 13.8% हो गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×