EPFO :- 30 साल से कम आयु में शुरू की नॉकरी , 18  हजार से कम है बेसिक सैलेरी तो रिटायरमेंट पर इतना रुपिया मिलेगा , रिटायरमेंट पर कितना रुपिया मिलेगा पूरा कलकुलेसन जानने और समझने के लिए खबर को अंत तक पढें

EPFO , कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन नौकरी पेशा लोगों को बडी राहत देती है। इसके तहत इन लोगों का खाता ओपेन किया जाता है और हर माह सैलरी से कुछ प्रतिशत हिस्‍सा कंट्रीब्‍यूशन होता है। जिसपर सालाना ब्‍याज अभी 8.5 दिया जा रहा है। इस कारण अगर कर्मचारी अपना नौकरी का पीरियड पूरा करता है तो रिटायरमेंट तक इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा मिल जाता है।

ईपीएफ स्‍कीम में मैक्सिमम 58 साल तक ही कंट्रीब्‍यूशन कर सकते हैं।

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की ओर से कर्मचारियों के लिए कई स्‍कीम भी चलाई जाती है। इस स्‍कीम के तहत पेंशन योजना का भी लाभ दिया जाता है। EPF कैलकुलेशन की बात करें तो अगर उम्र 26 साल और 16 हजार बेसिक सैलरी
है तो रिटायरमेंट की उम्र 58 साल तक 1.84 करोड़ रुपये फंड जमा होगा। इसमें इम्‍प्‍लाई द्वारा 12 फीसदी व एम्‍प्‍लॉयर मंथली कंट्रीब्‍यूशन 3.67 फीसदी है। इसके अलावा 8.5 फीसदी सालाना ब्‍याज दिया जाता है।

इसी तरह से अगर 29 साल की उम्र में 16 हजार बेसिक सैलरी पर गणना किया जाए तो रिटायरमेंट उम्र 58 साल तक कर्मचारियों को 1.28 करोड़ का फंड जमा होगा। जिसमें इम्‍प्‍लॉई कंट्रीब्‍यूशन 37,89,942 रुपये और एम्‍प्‍लॉयर कंट्रीब्‍यूशन 11,59,092 रुपये होगा। यानी कुल कैलकुलेशन 49,49,034 रुपये होगा। जिसपर आपको 8.5 फीसदी सालाना ब्‍याज दिया जाएगा। बता दें कि इन दोनों कैलकुलेशन में सालाना ब्‍याज दर 8.5 फीसदी और सैलरी ग्रोथ 10 फीसदी ली गई है।

अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्‍ता कुल 15,000 रुपये है और इसमें 12 फीसदी पर 1800 रुपये कंट्रीब्‍यूट ईम्‍प्‍लाई की ओर से किया जाता है। साथ ही एम्‍प्‍लॉयर का कंट्रीब्‍यूशन 3.67 फीसदी पर 550.5 रुपये है तो पेंशन फंड (EPS) में एम्‍प्‍लॉयर का कंट्रीब्‍यूशन= 15,000 रुपये का 8.33 फीसदी = 1249.5 रुपये होगा। इस तरह देखें तो पहले साल 15,000 रुपये बेसिक सैलरी वाले इम्‍प्‍लॉई के EPF अकाउंट में कुल मंथली कंट्रीब्‍यूशन 2350.5 रुपये होगा। इसके साथ ही डीए अलाउंस और सैलरी में बढ़ोत्‍तरी व सालाना ग्रोथ पर महीने जमा की राशि बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here