फरवरी माह से बिना बायोमेट्रिक हाजरी के नही मिलेगा कर्मचारियों को वेतन , निदेशक ने जारी किया आदेश 

बिहार बायोमेट्रिक सिस्टम अटैंडेंस सिस्टम प्रणाली को शीघ्र ही लागू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है. बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति नहीं बनाने वाले चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों का फरवरी माह से वेतन का वेतन नहीं दिया जायेगा.

इस आदेश से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

सनद रहे 26 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक द्वारा कटिहार के सिविल सर्जन को बायोमेट्रिक सिस्टम खरीदकर सभी पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों को उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया था. इस समय जिले में प्रभारी सीएस रहने के कारण वित्तीय शक्ति नहीं रहने से उपकरण नहीं खरीदा गया. बाद में वित्तीय शक्ति मिलने के बाद 50 से अधिक बायोमेट्रिक सिस्टम मशीन को खरीदकर स्टोर में रख दिया गया. तीन माह हो गये लेकिन अभी तक सिस्टम को न तो इंस्टॉल किया गया है और न ही कोई चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा उपस्थिति दर्ज उक्त मशीन से किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जारी पत्र में विभाग के ईडी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पिछले वर्ष 26 नवंबर को ही बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपकरण को स्थापित कर इसे लागू करने का निदेश दिया गया था.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जारी पत्र में विभाग के ईडी ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पिछले वर्ष 26 नवंबर को ही बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने के लिए उपकरण को स्थापित कर इसे लागू करने का निदेश दिया गया था.

विभागीय कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह से प्राप्त आदेश का पालन करने के लिए जिम्मेदारी कर्मचारी को आदेश दिया गया है. जल्द ही सभी विभागीय कार्यालय, अस्पतालों में बायोमेट्रिक सिस्टम को लगाया जायेगा. फरवरी माह से किसी भी हालत में बिना बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थित दर्ज किये बिना किसी भी पदाधिकारी व कर्मी को वेतन व मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा.

-डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह, सिविल सर्जन, कटिहार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here