TEACHERS NEWS : शिक्षक हो जाएं सावधान , शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर बिहार के सभी सरकारी विद्यालय की जांच विशेष उड़नदस्ता टीम द्वारा की जा रही हैं , विद्यालय देर से या नही जाने वाले शिक्षक इस खबर को एक बार अवश्य पढ़ें
बिहार पटना :–TEACHERS NEWS : शिक्षक हो जाएं सावधान , शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर बिहार के सभी सरकारी विद्यालय की जांच विशेष उड़नदस्ता टीम द्वारा की जा रही हैं , विद्यालय देर से या नही जाने वाले शिक्षक इस खबर को एक बार अवश्य पढ़ें |बिहार में शिक्षा की गुणवत्तापूर्ण को लेकर विभाग ने कमर कसने की तैयारियां शुरू कर दी है । शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने बिहार के सभी प्रार
म्भिक व उच्च विद्यालय का सप्ताह में दो बार निरीक्षण करने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है ।
प्रधान सचिव ने सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को शख्त लहजे में निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर एक उड़न दस्ता टीम का गठन करें जिसमे टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दे जबकि इस उड़नदस्ता टीम में जिले में पदस्थापित सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को सदस्य बनाए साथ ही इस उड़नदस्ता टीम को प्रत्येक दिन 3 विद्यालय का निरीक्षण करने और प्रतिवेदन देने का शख्त निर्देश दै । शाम 4 बजे तक सभी जिला पदाधिकारी मुझे mail पर प्रतिवेदन भेजे ।
प्रधान सचिव ने प्रखण्ड स्तर पर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक उड़न दस्ता टीम बनाने के निर्देश दिए हैं । इस टीम का नेतृत्व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी करेंगे । इस टीम के सदस्य प्रखण्ड साधन सेवी होंगे । प्रखण्ड स्तरीय टीम को प्रतिदिन 5 विद्यालय का निरीक्षण कर प्रतिवेदन जिला को देना है ।
उड़नदस्ता टीम द्वारा विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर अनुशाशनिक करवाई की जाएगी । सेवा पुस्तिका में भी इसको दर्ज किया जाएगा ।
प्रधान सचिव के निर्देश पर बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उड़न दस्ता टीम का गठन कर दिया है ।
शिक्षा विभाग व सरकार की मंशा शिक्षकों के प्रति अधिक कठोर है , सरकार शतप्रतिशत शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है इसलिए शिक्षकों को स्कूलों के प्रति नियमित करना आवश्यक हैं , इसलिए बिहार के सभी शिक्षकों से न्यूज़ टी वी बिहार अपील करता है कि आप ससमय विद्यालय जाए और जिम्मेदारी के प्रति सचेत रहे।