आज की दिनभर { dinabhar kee khabar }की देश दुनिया की छोटी व बड़ी शहरों की तमाम बड़ी 50 खबरे एक झलक मे
1 ✍🏽{ dinabhar kee khabar }
*रूसी वैक्सीन की भारी मांग, भारत समेत बीस से अधिक देशों ने मंगाई दवा की करोड़ों डोज*
✍🏽 *अमेरिका: जो बिडेन के साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार*
✍🏽 *अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप ने किया खुलासा, टीके की 10 करोड़ डोज देगी मॉडर्ना, जल्द होगा करार*
✍🏽 *विश्व में कोरोना: संक्रमितों की संख्या 2.02 करोड़ पार, 7.39 लाख से ज्यादा ने गंवाई जान*
✍🏽 *कोरोना की पहली वैक्सीन पर विशेषज्ञों ने कहा- रूस के शॉर्टकट से लोगों की सेहत को खतरा*
2: ✍🏽

*शिकागो: पुलिस फायरिंग में किशोर के मरने की झूठी खबर के बाद झड़प, 100 से ज्यादा गिरफ्तार*
✍🏽 *राष्ट्रपति चुनाव के बाद जी-7 की मेजबानी चाहते हैं ट्रंप, रूस को भी करेंगे आमंत्रित*
✍🏽 *नेपाल ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक रोक लगाई।*
*✍🏽अमेरिकी बच्चों में संक्रमण के 90% मामले बढ़े; दुनिया में अब तक 2.03 करोड़ केस*
✍🏽 *बंगलूरू: कांग्रेस विधायक के घर पर उपद्रवियों का हंगामा-आगजनी, दो की मौत, 110 गिरफ्तार*
3: ✍🏽

*राजस्थानः पायलट की वापसी से कई विधायक नाराज, गहलोत ने कहा- आलाकमान का फैसला सर्वोपरी*
✍🏽 *दो गज सही…, ऐ मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया.. सुपुर्द-ए-खाक हुए मशहूर शायर राहत इंदौरी*
✍🏽 *जम्मू-कश्मीरः बडगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी*
✍🏽 *मुंबईः धारावी ने कोरोना को दी मात, बीते 10 दिनों में एक भी मौत नहीं*
✍🏽 *सेना खरीदेगी 8,722.38 करोड़ के आधुनिक हथियार, मिसाइलों को करेंगी नेस्तनाबूद*
4 ✍🏽
*स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना की छाया, सभी मंत्रियों को नहीं मिलेगा न्योता, राष्ट्रपति भवन के मेहमानों की सूची हुई छोटी*
✍🏽 *सेना एलएसी पर लंबी तैनाती के लिए तैयार, सर्दियों के लिए हो रहे पूरे इंतजाम*
✍🏽 *ऑयल इंडिया लिमिटेड के तेल कुएं में गैस रिसाव होने से कच्चे तेल व गैस का उत्पादन प्रभावित*
✍🏽 *बागपत में मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा नेता को गोलियों से भूना*
✍🏽 *हरियाणा: पहली बार 40 हजार पुलिसकर्मियों को मिलेगा गृह मंत्री पुरस्कार , पदोन्नति में होगा फायदा*
5:
*●पलासी-* से कलियागंज जाने वाली मुख्य सड़क से बरहट के समीप मालद्वार जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढा में जल जमाव के कारण लोगो को आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही है। खासकर बरसात के दिनों में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता हैं। इस कारण आम जनों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है।
6 *
●अररिया-* सरकार गांव के संपर्क पथ को शहर की पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए अरबों रूपये खर्च कर रही है, वहीं अररिया प्रखंड के शरणपुर पंचायत अन्तर्गत दभड़ा से सिकटी प्रखंड के खाड़ी टोला तक जाने वाली करीब डेढ़ किलो मीटर तक सड़क अभी भी बदहाल है। स्थिति यह है कि निर्धारित समय के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। फलस्वरूप ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है
7
*●भरगामा-* सायबर क्राइम से बचने के लिए सरकार व प्रशासन के अधिकारी लोगों को हमेशा सजग रहने की बात कहते हैं। एटीएम से पैसे की निकासी करते समय पूरी तरह चौकन्ना रहना जरूरी है। लेकिन लोग आये दिन फ्रॉड के चक्कर में पड़कर मेहनत की गाढ़ी कमाई बर्बाद कर देते हैं। ताजा मामला रानीगंज बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम केन्द्र से जुड़ा हुआ है। पैसे निकासी के लिए आये एक चौकीदार का एटीएम कार्ड को बदलकर उनके खाते से दो लाख 79 हजार रुपये उड़ा लिए गये।
8:
*●फारबिसगंज-* नगर परिषद क्षेत्र स्थित वार्ड दो चौहान टोला में एक 25 होनहार छात्र में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक गौरव कुमार पूर्वे केदार पूर्वे का बेटा था। वह दिल्ली में भाई के पास रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह लॉकडाउन में घर आया था। इससे बाद से यहीं था। परिजनों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह गौरव सोमवार को भी अपने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार की सुबह जब वह नहीं जगा तो परिवार के सदस्यों ने उसे जबरन गेट खोला तो हक्का बक्का रह गये। फांसी पर गौरव को झूलता देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद तो घरों में कोहराम मच गया।
9: *
●अररिया-* जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर फिलहाल नियंत्रण होता नहीं दिख रहा है। दिन प्रतिदिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वैसे पिछले कुछ समय से प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या में भी अच्छी खासी वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों दो हजार 614 लोगों की जांच से जिले भर में कोरोना संक्रमण के 82 नए संक्रमितों की पहचान हुई। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक 82 नए केस के साथ जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 1268 हो गई है। जबकि एक दिन पहले ये संख्या 1186 थी। वैसे इस अवधि में 47 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ्य भी हुए। लिहाजा एक्टिव केस में सिर्फ 33 का इजाफा हुआ।
10*
●पलासी-* प्रखंड क्षेत्र में हुई बारिश व नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र से पानी छोड़े जाने के कारण पलासी होकर गुजरने वाली बकरा नदी के उफनाने से इसका पानी जलस्तर में धीरे-धीरे आधा दर्जन गांव के निचले हिस्से में भी फैलना शुरू हो गया है। इसके साथ ही यह पानी चतरा डायवर्सन में आरपार बहने लगा है। एक सप्ताह पूर्व बना चतरा डायवर्सन पानी के दवाब से फिर कभी भी ध्वस्त हो सकता है। सड़क पर पानी आरपार बहने से एक बार फिर दस हजार लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है।
11: *
●कुर्साकांटा-* कोरोना जांच में संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रत्येक दिन जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है। मंगलवार को पीएचसी कुर्साकांटा सहित अलग-अलग जगहों पर रेपिड एंटिजन किट के माध्यम से 349 संदिग्धों की जांच की गई है। जांच में 16 लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी मंडल ने बताया कि मंगलवार को 349 लोगों में 16 की रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। इस प्रकार कुर्साकांटा में हो रही जांच में अब तक 83 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है
12 *
●पलासी-* पीएचसी में मंगलवार 327 संदिग्धों की जांच में सात पॉजिटिव पाए गए। यह जानकारी कोविड 19 के नोडल प्रभारी वसीम रेजा व बीएचएम मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रुप से दी। बताया कि सभी पॉजिटिव लोगों को आइसोलेशन में भेजने की तैयारी जारी हैं। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम,, बीएचएम मिथिलेश कुमार, ललन कुमार सिंह,वेद प्रकाश, एएनएम बिंदा कुमारी, अर्चना कुमारी, शुशीला कुमारी आदि मौजूद थे।
13: *
●अररिया/पलासी-* प्रखंड क्षेत्र में हुई बारिश व नेपाल से पानी आने के कारण रतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई हैं। वहीं नदी किनारे बसे गांव में कटाव शुरु है। इस कारण नदी के किनारे रह रहे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं। पंसस अशोक यादव व वार्ड सदस्य मोहम्मद ताहा ने बताया कि बीती रात से हुई बारिश के कारण रतवा नदी के जल स्तर में हल्की वृद्धि हो रही हैं इस कारण किनारे गांव बुद्धि, काशीबाड़ी, चौपाल टोला, यादव टोला, लेहरी टोला में कटाव शुरू हो गया हैं। इससे गांव के लोगो में दहशत व्याप्त हैं।
14: *
●जोकिहाट-* दो जून की रोटी ने ले ली एक साथ दो मजदूरों की जान। दो परिवारों का एक साथ उजड़ गया जिंदगी भर की सारी खुुुशियां । इसके साथ ही बाल बच्चों के सिर से हमेशा के लिए उठ गया बाप साया। यह मंजर देख कर पूरे कजलेटा सहित आसपास के गांव के लोगों की दिल दहल गया। सोमवार की देर रात एनएच 327 इ पर खुट्टी चौक के पास सड़क हादसे में हुइ एक ही गांव कजलेटा के दोनों मजदूर सरवर आलम व मोहीत की मौत के बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार को स्थानीय कब्रिस्तान में भारी सिसकियों के बीच सुपूर्द ए खाक कर दिया गया। इस घटना के बाद से जहां दोनों मृतक के परिजनों में गम का पहाड़ टूटा हुआ है
15 *
●अररिया-* जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में सोमवार को अररिया-रानीगंज एनएच 327 ई सड़क जाम करने पर पुलिस ने 20 नामजद व करीब एक सो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजदों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस ने एनएच 327 ई को एक घण्टा से अधिक समय तक अवरुद्ध रखने, मौके पर पहुंची पुलिस से दुर्व्यवहार करने, सरकारी काम मे बाधा डालने का आरोप लगाया है।
16 :-
अररिया-* बिहार की जनता वर्तमान सरकार से तंग आ चुकी है। शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, रोजगार आदि सभी मुद्दों पर सरकार फेल है। यह बातें राष्ट्रीय जनता दल अररिया के पुर्व विधायक व प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को जिला राजद की बैठक में कही। शहर के ओमनगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने वही संचालन साबिर इद्रीश ने किया। श्री यादव ने कहा कि लालू प्रसाद जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है और इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना है
17*
●भरगामा-* रानीगंज के बीच रहड़िया अनंत स्थान के निकट एनएच 327 ई पर रखे बडे़-बडे साइज की गिट्टी व बेडमिसाली के कारण छोटी-मोटी दुर्घटना हो रही है। दरअसल गिट्टी व बेडमिसाली से सड़क का अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। लगता है प्रशासन बड़ी हादसे के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई करेगी। स्थिति यह है कि अररिया -सुपौल स्टेट एनएच सड़क में भरगामा-रानीगंज के बीच रहड़िया गांव के अनंत स्थान के निकट पिछले एक पखवारे से सडक पर एक साइड से काफी दूर तक गिट्टी और बेडमिसाली रखी हुई है। यहां रखे बड़े बड़े साइज के गिट्टटी के चलते बाइक सवार फिसल कर गिर रहे हैं । इससे लोग हमेशा चोटिल हो रहे हैं ।
18*
●अररिया-* कोरोना महामारी में भी शहर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक नही रहने व प्रमुख अस्पताल बंद रहने से आम लोग परेशान हंै। अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर कई साल से लोग एमबीबीएस चिकित्सक की बहाली का मांग करते आ रहे हैं । लोगों का कहना है कि पूर्व में इस अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक बहाल थे। लोगों को छोटी मोटी बीमारी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है । सीमा सील रहने से लोगों को और भी परेशानी बढ़ गया है । दूसरी ओर शहर के प्रमुख प्राइवेट अस्पताल पिछले चार माह से बंद है । स्थानीय लोगो का कहना है कि शहर के सीमांचल अस्पताल , जावेद हॉस्पिटल का बंद रहने से पेसेंट खासा परेशान है ।
19 *
●फारविसगंज-* अंतर स्नातक में हो रहे नामांकन में भीड़ होने के कारण छात्रों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग व मास्क वितरण किया गया।इस मौके पर उपस्थित शुभम कुमार ने कहा की फारबिसगंज कॉलेज, फारबिसगंज में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें बहुत सारे छात्र ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क का प्रयोग कर रहे है। इन सब को देखते हुए विद्यार्थी परिषद के द्वारा फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार मल्लिक से अनुमति लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग तथा जिन छात्र-छात्राओं के पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क दिया गया। इस मौके पर नगर मंत्री आकाश श्रीवास्तव, अर्णव सिंह, आदर्श झा, गोलू साह आदि मौजूद थे।
20 *
●अररिया-* कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन की अवधि भले ही समाप्त होकर अनलॉक पूरे देश में प्रभावी हो गई हो, लेकिन शैक्षणिक संस्थान अभी भी पूर्णत: लॉकडाउन की स्थिति में है। साथ ही अब उनके सामने आने वाले शैक्षणिक सत्र में नामांकन की भी समस्या खड़ी हो गई है। एक तरफ पिछले सत्र की बकाया राशि का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों के समक्ष भी आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। अभिभावक आर्थिक तंगी के कारण एक तरफ बच्चों का नाम स्कूलों से कटवा रहे हैं, तो दूसरी तरफ संपन्न परिवार के लोग भी सीबीएसई बोर्ड को छोड़कर बिहार बोर्ड की तरफ अपना रुख करने लगे हैं।
21 *
●अररिया-* स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु मंदिर एवं श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रूप सज्जा समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसमे विद्यालय के शिशु वाटिका खंड के भैया-बहनों ने श्रीकृष्ण एवं राधा का रूप धारण किया। जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्त्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अधर्म का नाश एवं धर्म की रक्षा के लिए हुआ था। कठिन परिस्थितियों में सफलतापूर्वक सामना करने की प्रेरणा श्रीकृष्ण के जीवन से सीखते हैं।
22 *
●सिकटी-* बिहार राज्य एएनएम कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड के एनएम की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में मांगो के समर्थन में मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान सहित सभी सुविधाओं में की गयी कटौती एएनएम आक्रोशित थी। यह प्रदर्शन पीएचसी सिकटी में किया गया। एएनएम कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी व सचिव स्मृति रेखा का कहना था कि भुगतान सहित सभी मांगो को पूरा नही किया गया तो आगे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा ठप कर दिया जायेगा। इसकी सारी जवावदेही सरकार की होगी।
23 *
●अररिया-* प्रखंण्ड के पचीरा पंचायत के वार्ड आठ के वार्ड सदस्य रीना देवी ने सात निश्चय योजना कब तहत प्राक्कलन तैयार करने के बाबजूद मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा राशि उपलब्ध नहीं करने का आरोप लगाया है। वार्ड सदस्य रीना देवी ने मामले को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी, लोक शिकायत निवारण व डीएम को आवेदन देकर बताया है कि सात निश्चय योजना का प्राक्कलन तैयार किये हुए लगभग पांच छह महीने बीत चुके हैं लेकिन मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा मेरे वार्ड में क्रियान्वयन समिति के खाते में राशि हस्तांतरण नहीं कर रहे हैं।
24 *
●रानीगंज-* मंगलवार तक की बात करें तो रानीगंज में 81 व्यक्ति अबतक कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं। अबतक एक महिला की मौत कोरोना से हो चुकी है। हालांकि तीनो के मौत की पुष्टि प्रशासन नहीं कर रहा है। रानीगंज में रोजाना बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बावजूद लॉक डाउन का रानीगंज के बाजारों व दुकानों में कोई असर नहीं है। मंगलवार को रानीगंज काली मंदिर चौक पर इतनी भीड़ बढ़ी की पूरा बाजार एक घंटे तक जाम से कराहता रहा। इस दौरान लोग घंटो तक जाम में फंसे रहे लेकिन जाम को हटाने प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। हालांकि कुछ देर के बाद दो ग्राम रक्षा दल के गार्ड जाम को हटवाने की घंटो तक मशक्कत करते रहे।
26 *
●पटना=. बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) से पहले सरकार लोगों को एक के बाद एक कर के कई तोहफे दे रही है. इस कड़ी में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Government) एक साथ कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास करेंगे. बिहार सरकार के इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. पटना में ये कार्यक्रम दिन के 11.30 बजे संवाद में होना है. जिसमें नीतीश कुमार बिहार के विभिन्न जिलों के लिए 5024 करोड़ की लागत से 217 योजनाओं की शुरुआत करेंगे.*
27 *
●इन पुल-सड़कों का करेंगे उदघाटन-*
बिहटा सरमेरा के साथ-साथ बाघी-बरबीघा पथ का उदघाटन. 1402 करोड़ की लागत से 68.50 किलोमीटर लंबी सड़क का उदघाटन. गोपालगंज में गंडक नदी के बंगरा घाट पर उच्च स्तरीय पुल का उदघाटन. पुल निर्माण निगम की 46 योजनाओं का होगा उदघाटन. 1215 करोड़ के 525.24 किलोमीटर के 70 पथों का उदघाटन. 1270 .73 करोड़ के 600.3 km 88 पथों का शिलान्यास. पुल निर्माण निगम के 105.25 करोड़ के 9 योजनाओ का शिलान्यास. रोड डवेलपमेंट के 131 करोड़ की लागत से गंगा पथ – PMCH संपर्क पथ का शिलान्यास.
28*
●गोपालगंज-. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज गोपालगंज के लोगों को तोहफे में एक और महासेतु (Gopalganj Mega Bridge) देने वाले हैं. करीब साढ़े 11 बजे सीएम बंगरा घाट पुल जनता को करेंगे समर्पित. 509 करोड़ से बनकर तैयार हुआ महासेतु गोपालगंज की सीमा को मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से जोड़ने वाला जिले में गंडक पर बना चौथा महासेतु है. बैकुंठपुर में बना बंगरा घाट महासेतु स्वतंत्रता दिवस से 03 दिन पहले लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.*
29: *
●मुंबई.- जब से सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide Case) केस की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपी गई है, तब से इस केस में दिन प्रतिदिन बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. सबसे चौंकाने वाला खुलासा सुशांत के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स के अनुसार किया गया है. यह खुलासा बहुत प्रामाणिक है.*
30 *
●जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Attack) में बिहार के जवान संजय कुमार सिन्हा ने भी अपनी शहादत दी थी. संजय की शहादत (Pulwama Martyr) के बाद उनके परिवार की मदद को लगातार हाथ उठे. इस कड़ी में पटना के एक शख्स ने शहीद के परिवार को 40 लाख रुपए का फ्लैट गिफ्ट किया है. ये फ्लैट पटना से सटे दानापुर इलाके में है.*
31 *
●छपरा-. बिहार के छपरा में एक डॉक्टर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट लिखना खासा महंगा पड़ गया. घटना जिले के बनियापुर की है जहां प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट (Unethical Facebook Post) डालने वाले डॉक्टर मुमताज की भाजपा नेता ने (BJP Leader) जमकर पिटाई कर दी. पोस्ट डालने से नाराज भाजपा नेता सुजीत पूरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ डॉक्टर के क्लीनिक पर धमक गए और उनके साथ मारपीट की.*
32: *
●पटना. -बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का वक्त निकट आने के साथ ही सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सीट शेयरिंग के मुद्दे को लेकर प्रदेश के दोनों प्रमुख गठबंधन, एनडीए और महागठबंधन (NDA and Grand Alliance) के भीतर आपसी खींचतान भी लगातार जारी है. *
33*
●पटना-. बिहार के कई इलाकों में पिछले 12 घन्टे से रुक-रुककर झमाझम बारिश (Rain Fall In Bihar) हो रही है तो अगले 24 घन्टे में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी और उत्तर बिहार के लिए 24 घन्टे का अलर्ट (Bihar Weather Alert) भी जारी कर दिया है. कल से ही राज्य के अधिकांश इलाकों में मानसून की रफ्तार देखने को मिल रही है और पटना समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश भी दर्ज की गई है.*
34 *
●मुंबई.- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में पिता केके सिंह (KK Singh) ने मंगलवार की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि अब उनके पास अपने अंतिम संस्कार में चिता को मुखाग्नि देने के लिए कोई नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं पटना से हूं और मेरे बेटे के बिना मेरे अंतिम संस्कार की चिता को रोशन करने वाला कोई नहीं है. किसी ने भी मेरे बेटे को फांसी लगाते हुए नहीं देखा है. जब मेरी बेटी पहुंची तो सुशांत बिस्तर पर पड़ा था. सुशांत के पिता ने कहा कि केस में जांच की जरूरत है.’*
35 *
●गोपालगंज.- बिहार में एक बार फिर से एक पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही टूट गया है. मामला गोपालगंज से जुड़ा है, जहां बंगरा घाट महासेतु का सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बुधवार को उदघाटन करने वाले हैं. इस महासेतु का अप्रोच पथ करीब 50 मीटर के दायरे में ध्वस्त हो गया है. ध्वस्त अप्रोच पथ को उद्घाटन से पहले दोबारा दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आला पदाधिकारी से लेकर संवेदक मौके पर मौजूद हैं.*
36: *
●बिहार में कोरोना (Corona) का कहर जारी है. ताजा अपडेट (Covid-19 Update) के मुताबिक राज्य में कोरोना से 15 और मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर हुई 15 लोगों की मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 465 हो गई है. बिहार में मंगलवार को विभिन्न जिलों से 4071 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 86812 हो गया है.*
37
*☆पटना.- बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई के बांद्र पुलिस स्टेशन में पटना पुलिस की टीम के खिलाफ हुई FIR पर जताई कड़ी आपत्ति. गुप्तेश्वर पांडेय का बयान पूरा देश देख रहा है मुंबई पुलिस ने कितना घटिया काम किया है. मुम्बई पुलिस को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिये. हम लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे है*
*☆नवादा-रेलवे ओवरब्रिज का आज होगा उद्घाटन. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे उद्घाटन. वारसलीगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्टेट हाईवे 83 पर निर्मित ओवरब्रिज का करेंगे उद्घाटन*
*☆नवादा- भाजपा नेता के घर हुई चोरी. घर के अंदर आलमीरा का ताला तोड़ चोरी की गयी संपत्ति. शहर के शराब डीपो गली के समीप हुई चोरी. मौके पर पहुंची पुलिस*
*☆पटना. -पटना में अपराधियों का तांडव. पेट्रोल पम्पकर्मी को गोली मारकर 6 लाख 86 हज़ार की लूट. तीन की संख्या में थे बाइक सवार थे अपराधी. यूनियन बैंक में पैसा जमा करने आया था सोनाली पेट्रोल पम्प का स्टाफ*
38*
☆समस्तीपुर- अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन को मारी गोली, एक युवक की मौत, दो लोग घायल. मृतक की पहचान अमन कुमार उर्फ लक्की के रूप में हुई. गोलीबारी की वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी. मुसरीघरारी के सुगापाकर गांव की घटना*
*☆गोपालगंज- सीएम नीतीश कुमार आज बंगरा घाट महासेतु का करेंगे उद्घाटन. पटना से रिमोट से करेंगे उद्घाटन. 509 करोड़ की लागत से बना है महासेतु. छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को जोड़ेगा यह पुल. चार जिलों के दियारा इलाके में आएगी समृद्धि*
*☆ मुजफ्फरपुर- चाय वाले को बाइक सवार दो अपराधियों ने मारी गोली. गोली मारकर हुए फरार. घायल चाय वाले अशर्फी सिंह को गर्दन और कान के पास लगी है गोली. गंभीर हालात में पुलिस ने SKMCH में कराया भर्ती. घटना औराई थाना के पुपरी मोड़ की*
39*
●पटना.- बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है. हर दिन नये बनते रिकॉर्ड के साथ कोविड 19 संक्रमितों (COVID 19 Infected) की कुल संख्या 86,812 पहुंच गई. मंगलवार को 4071 नये मरीजों में राज्य के 16 जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई.इनमें पटना में सर्वाधिक 554 नए संक्रमित मिले वहीं बेगूसराय में 225, पूर्वी चंपारण में 208, भागलपुर में 195, गया में 172, कटिहार में 164, बक्सर में 162, मधुबनी में 143 नये मरीज मिले. जबकि अररिया में 123, मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 122, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 113 नए संक्रमितों की पहचान की गई.*
•स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंगेर में 83, अरवल में 34, औरंगाबाद में 64, बाँका में 39, भोजपुर में 78, दरभंगा में 36, गोपालगंज में 72, जमुई में 36, जहानाबाद में 57, कैमूर में 16, खगड़िया में 44, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, नवादा में 40, सहरसा में 91, शेखपुरा में 46, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 64, सीवान में 94, सुपौल में 76 नए संक्रमितों की पहचान की गई.
•बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 83314 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 57039 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 29307 है. वहीं राज्य में अब तक 465 मरीजों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.70 है.
40 *
●भोजपुर-. अपराधियों ने एक निजी चैनल के पत्रकार (Journalist) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव की है. घटना उस वक्त घटी जब पत्रकार न्यूज़ कवर कर कर वापस अपने गांव बिलौटी जा रहे थे. जख्मी पत्रकार का नाम नीरज उर्फ विक्की त्रिपाठी है जो शाहपुर के बिलौटी गांव के निवासी है. गोलीबारी की इस घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी पत्रकार को आरा के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. जख्मी पत्रकार ने गोलीबारी की इस घटना में बिलौटी पंचायत के मुखिया शंकर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.*
41 *
●पटना.- लॉकडाउन के दौरान अपने गांव लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों (Migrant Laborers) को रोजगार (Employment) प्रदान करने के लिए भारतीय रेल मिशन मोड पर काम कर रहा है. पूर्व मध्य रेलवे (Railway) के द्वारा ऐसे तमाम प्रवासी श्रमिकों को ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ (Garib Kalyan Rojgar Abhiyan) के तहत स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पर मुहैया कराए जा रहे हैं. प्रवासी श्रमिकों को नई लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण से जुड़े कार्यों में लगाया जा रहा है.*
42 *
●डुमरा (सीतामढ़ी)-. भारत और पड़ोसी देश नेपाल (India And Nepal) के रिश्तों में एक बार फिर तल्खी देखी जा रही है. नेपाली पुलिस (Nepal Police) की ताजा करतूत ने लंबे अरसे से चली आ रही बेटी और रोटी के संबंधों में एक बार फिर से दरार डालने का प्रयास किया है. बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले से सटे नेपाल सीमा (Nepal Border) पर बसे सोनबरसा थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी 19 वर्षीय एक युवक की नेपाली सशक्त बलों के जवानों ने बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान नेपाल पुलिस के द्वारा पीड़ित युवक को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गईं. मारपीट से युवक जब बेहोश हो गया तो स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.*
43: *
●मधेपुरा (Madhepura) में अपराधियों ने हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने गम्हरिया प्रखंड के जदयू अध्यक्ष (JDU Leader) अशोक यादव की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी. घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के जोगबनी चौक के पास की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने अशोक को गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी जेडीयू नेता को इलाज के लिए सुपौल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.*
_*★पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं। उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी और इसके बाद कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।*_
_*★भुवनेश्वरः काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ओडिशा ने 12वी के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस साल पासिंग पर्सेंटेज 70.20 प्रतिशत रहा।*_
_*★राजस्थानः सूर्यगढ़ होटल में रह रहे कांग्रेस विधायकों ने बस में गाया गाना। वे जयपुर लौटने के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे।*_
*★पुदुचेरी में कोरोना के 481 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा 138 लोग ठीक भी हुए हैं। पांच लोगों की मौत हुई है। अब तक यहां 96 मौतें हुई हैं।*_
_*★कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा कि यह प्लान्ड दंगा था। सोशल मीडिया पोस्ट के एक घंटे बाद ही हजारों लोग इकट्ठा हो गए और वाहनों में आग लगा दी गई। यह एक संगठित घटना था।*_
_*★देखें, बेंगलुरु हिंसा मामले में सिविल डिफेंस कार्यकर्ता शरीफ ने बताया आंखों देखा हाल। उन्होंने कहा कि हम पुलिस को बचाने के लिए आते हैं।*_
: _*★FIFA और एशियन कन्फेडरेशन ने मिलकर फैसला किया है कि फीफा वर्ल्ड कर कतर 2022 और AFC एशियन कप चीन 2023 के क्वालिफाइंग मैच जो 2020 में होने थे,अब 2021 में होंगे।*_
: _*★ओडिशा में आज कोरोना के 1876 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। 1785 लोग ठीक भी हुए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 50672 केस सामने आए हैं। राज्य में अभी 15509 ऐक्टिव केस हैं।*_
_*★बेंगलुरु हिंसाः सिटी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हिंसा में 3 लोगों की मौत हुई है और 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। पुलिस के वाहनों को आग लगा दी गई। एक ग्रुप बेसमेंट में घुस गया था और 250-300 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।*_
44: _
*★सुकमा में जगरगुंडा इलाके में सशस्त्र बलों के जॉइंट ऑपरेशन में चार नक्सली मार गिराए गए हैं। उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैंः आईजी बस्तर*_
_*★कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने कहा है कि शांति रहना बहुत जरूरी है। वह सरकार का शांति बहाल करने में समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि 12 बजे विधायकों की बैठक बुलाई गई है। बीती रात बेंगलुरु में हिंसा हुई थी।*_
: _*★तेलंगाना में आज कोरोना के 1897 नए केस रिपोर्ट हुए हैं और 9 लोगों की मौत रिपोरट् हुई है। यहां अब तक 654 मौतें हो चुकी हैं। 84544 केस आए हैं जिनमें से 61294 लोग ठीक हो गए।*_
_*★राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से उनके विधायक साथ में रहे यह आम बात है। उन्होंने कहा- जो दोस्त दूर हो गए थे अब वापस लौट आए हैं। उम्मीद है कि सभी समस्याओं का समाधान होगा और सभी राज्य की सेवा करेंगे।*_
_*★लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई चल रही है। हमारे सभी विधायक साथ में रह रहे थे। हमारी ड्यूटी है कि राज्य और लोगों की सेवा करेंः सीएम अशोक गहलोत*_
_*★देखिए, जन्माष्टमी के मौके पर राधा रमण मंदिर (वृंदावन) में हो रहा अभिषेक*_
_*★प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ‘ट्रांसपैरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ प्लैटफॉर्म को लॉन्च करेंगे।*_
45 _*
★पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60,963 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 834 मरीजों की जान चली गई। अभी देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 23,29,639 हो गया है। 643948 ऐक्टिव केस हैं और 1639600 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 46091 मौतें हुई हैं।*_
_*★बेंगलुरु हिंसाः सीएम येदुरप्पा ने कहा है कि पत्रकारों, पुलिस और जनता पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की अफवाह को भी सरकार स्वीकार नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।*_
_*★राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई*_
_*★कर्नाटकः चित्रदुर्ग जिले में नैशनल हाइवे 4 पर कल रात एक बस में आग लग गई। इसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए*_
पलासी प्रखंड :- धर्मगंज हॉस्पिटल में कोरोना जांच करने पहुंचे जांच टिम जिसमें 148 लोगों का जांच किया जिसमें भट्टावाडी वार्ड नंबर 6 में एक पॉज़िटिव केस पाया गया । वाकी 200 लोगों को बिना जांच किए लौटा दिया जांच किट खत्म हो जाने का बहाना बनाकर जांच टिम चले गये ।मैं प्रभारी महोदय ने अनुरोध करता हूं कि एक बार फिर पर्याप्त मात्रा में जांच किट के साथ धर्मगंज में जांच टिम भेजा जाए।
: पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से CM नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा- एक तरफ उद्घाटन हो रहे हैं, दूसरी तरफ पुल धंस रहे हैं. नीतीश कुमार के राज में ऐसा होना मामूली बात हो गई है।
: सुशांत सिंह राजपूत के चेचेरे भाई नीरज बब्लू ने शिवसेना नेता संजय राउत को नोटिस भेजा
नोटिस में राउत से 48 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा गया है
राउत के सुशांत के पिता द्वारा दो शादी करने की बात कहे जाने से नाराज है सुशांत का परिवार।
46:-
कटिहार-नहाने के दौरान एक बच्ची की डुबकर मौत,दो बच्ची लापता
घटना बरारी थाना क्षेत्र के कान्तनगर पंचायत की घटना।
: _*★हिमाचल प्रदेश में कोरोना 82 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 48 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कुल केस 3579 हुए, अब तक 16 की मौत।*_
: _*★कोरोना वैक्सीन पर बने एक्सपर्ट ग्रुप ने आज की पहली बैठक। कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने और उसकी डिलीवरी के लिए मैकनिज्म बनाने पर हुई चर्चा। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल की अध्यक्षता में हुई बैठक।*_
: _*★देखें, वर्ल्ड एलिफैंट डे पर हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में हाथियों को रागी, चावल, गन्ने, गुड़,नारियल आदि से बना केक दिया गया।*_
: _*★कोरोना माहामारी को देखते हुए एयर इंडिया ने विएना, मिलान, मैड्रिड, कोपेनहेगन, स्टॉकहोम के अपने स्टेशन को बंद करने का ऐलान किया।*_
7: _*★पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मेडिकल कॉलेजों से ली गई डिग्री पर भारत में मॉडर्न मेडिसिन के प्रैक्टिस की इजाजत नहींः मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया*_
: _*★पश्चिम बंगाल सरकार 28 अगस्त का पूर्ण लॉकाडउन वापस लिया। अब 20 अगस्त, 27 अगस्त और 31 अगस्त को रहेगा लॉकडाउन।*_
48: _*
★जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर-बारामुला नैशनल हाइवे पर सेना की QRT टीम पर आतंकियों ने किया हमला। सेना का एक जवान घायल।*_
: _*★पुणेः खड़की स्थित हथियारों की फैक्ट्री ने 40 mm UBGL ऐम्युनिशन प्रॉडक्शन की पहली खेप को बीएसएफ के भेजा।*_
: 🔹पटना– पिता-पुत्र को बेरहमी से पीटा, 15 पर मामला दर्ज, रंगदारी मांगने का भी आरोप
: 🔹पटना– शराब के नशे में हंगामा कर रहा डीआईजी का ड्राइवर गिरफ्तार
: 🔹पटना– फुलवारीशरीफ में मकान के निर्माण में लगे मजदूर को लगा करंट, छत से गिरकर हुई मौत
: 🔹पटना– गोरौल प्रखंड में दो पॉजिटिव केस मिला, इनमें एक की हालत गंभीर
: 🔹पटना– शौचालय टंकी की सेंटरिंग खोलते समय दो की मौत
: 🔹पटना– जंदाहा में 40 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक सवार गिरफ्तार
: 🔹भागलपुर– मोहर्रम पर इमामबाड़ों से घर बैठे सुनेंगे ऑनलाइन मजलिस
: 🔹भागलपुर में पुलिस के लिए सिरदर्द, नशे में पिता का नाम और एड्रेस नहीं बताया, गया जेल
: 🔹भागलपुर: जुए में गिरफ्तार हुए भाजपा नेताओं पर गिरी गाज, दीपक समेत तीन की छुट्टी
: 🔹भागलपुर में सदर अस्पताल में कराया रजिस्ट्रेशन और बिना जांच कराए लौटे 40 लोग
: 🔹मुजफ्फरपुर– आज वर्चुअल मोड में चलेंगे सभी कोर्ट; जिला जज का आदेश जारी, कार्यवाही होगी सुचारू
: 🔹भागलपुर– साईं होटल में होने वाली अय्याशियों का राज खोलेगा डीवीआर, चलेगा पता और कौन-कौन लोग आते थे
🔹मुजफ्फरपुर– हरिसभा चौक ओवरब्रिज पर बुलेट सवार को अगवा करने की हुई कोशिश
: 🔹मुजफ्फरपुर– दिव्यांग बच्चों की ऑनलाइन प्रतियाेगिता 15 अगस्त काे, प्रमाण पत्र और पुरस्कार मिलेंगे
49:
पटना -बोरिंग रोड में नशे में धुत पुलिसकर्मी का हंगामा
लोगों के साथ हाथापाई, एक अधिकारी का ड्राइवर बताया जा रहा है पुलिसकर्मी
एसकेपुरी पुलिस नहीं आरोपी पुलिसकर्मी को लिया हिरासत में
पटना -दानापुर दियरा के पुरानी पानापुर में गोलीबारी। जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी। मारपीट में कई लोग घायल। कई राउंड गोली भी चली मारपीट में, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु राय गंभीर रूप से जख्मी
: भारत में मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े चीनी रैकेट का खुलासा। 1000 करोड़ से ज्यादा के हवाला ट्रांजैक्शन का पता चला। शेल कंपनियों के जरिए हो रही थी मनी लॉन्ड्रिंग।
50: _*★
पश्चिम बंगालः कोलकाता के हर पुलिस स्टेशन में 2-4 अनुभवी डॉक्टर होंगे जो जरूरत पड़ने पर कोरोना को लेकर मेडिकल इमर्जेंसी की स्थिति से निपटने में मदद करेंगे। आईएमए के सेक्रटरी डॉ. शांतनु सेन ने कोलकाता पलिस कमिश्नर को इस मुद्दे पर पत्र लिखा।*_
: _*★कानपुर के बिकरू कांड में नया मोड़। वकील का दावा, जेल भेजी गई खुशी नाबालिग। एनकाउंटर में मारे गए अमर दूबे की पत्नी है खुशी। कोर्ट ने उम्र तय करने के लिए फ़ाइल जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को भेजी।*_
_*★छत्तीसगढ़ः महासमुंद में अंतरराज्यीय तस्कर शंकर लाल वैष्णव 1.46 करोड़ रुपये और पिस्टल बरामद*_