सुपौल के निर्मली से न्यूज़ TV बिहार के संवाददाता मोहम्मद जन्नत के साथ दिलदार खान की रिपोर्ट।
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में दिए गए कई दिशा निर्देश , थाना परिसर में हुआ मनथन।
सुपौल/निर्मली:•कोरोना वायरस जैसी महामारी की मार झेल रहे पूरे देश में किसी भी आस्था में कमी नहीं आई है। और खास कर हमारे देश भारत में कई त्योहार आए और कोरोना वायरस के दिशा निर्देश का पालन करते हुए मनाए गए। इसी प्रकार सरस्वती पूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सम्पन्न हुई।
बैठक में सीओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर के के मांझी खास तौर पर उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पूजा के दौरान कोविड 19 के निर्देशों का पालन करने को लेकर सभी पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया। पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही गई। पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गई। मूर्ति विसर्जन के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने को लेकर विभिन्न शिक्षण संस्थान एवं विद्यालयों के संचालकों और बैठक में उपस्थित लोगों को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना लगाया जाए। पूजा के दौरान बड़ा पंडाल वगैरह का भी आयोजन पर रोक लगा दिया गया है। उन्होंने शांतिसौहार्द बिगाड़ने वाले उपद्रवी तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात भी कही। पूजा के दौरान डीजे एवं अश्लील गाना बजाने पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी। सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि विसर्जन स्थल पर गोताखोर की टीम तैनात की जाएगी। मौके पर रंजीत नायक, गौतम शेखर, हेमनारायण साह, विशुनदेव महतो, जावेद रंगरेज, शशि शेखर, विवेकानंद, परमानन्द सिंह, रामानंद साह, गौतम कुमार नागमणि, ऋषि झा, पवन झा, जुगेश्वर साह आदि थाना क्षेत्र के दर्जनों स्कूल एवं कोचिंग सेंटर के संचालक मौजूद थे।