सड़क ज़र्ज़र की मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री chief minister को अवगत कराने के बावजूद कोई एक्शन नही लेने पर युवाओं का फूटा गुस्सा
संवाददाता गया
सड़क ज़र्ज़र की मेल के माध्यम से मुख्यमंत्री chief minister को अवगत कराने के बावजूद कोई एक्शन नही लेने पर युवाओं का फूटा गुस्सा के गया ज़िला के इमामगंज प्रखंड के कोठी से बिराज जाने वाली मुख्य सड़क ज़र्ज़र को ले बिराज पंचायत के युवाओं का फूटा गुस्सा कहा के मुख्यमंत्री को मेल के माध्यम से आवेदन के माध्यम से अवगत कराने के बावजूद अबतक कोई एक्शन नहीं जहाँ एक ओर नीतीश कुमार पूरे भारत में बिहार में नली गली व हर सड़क पक्की का डंका पिट रहे हैं वहीं बिराज जाने वाली मुख्य सड़क आज़ादी के बाद से केवल एकबार ही बनी और आजतक ज़र्ज़र है उसपर नीतीश कुमार के कोई भी कर्मी का कोई ध्यान नहीं जाता केवल कागज़ पर विकास दिखता है ज़मीन पर तो तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है वहीं बिराज पंचायत के युवाओं ने कहा के अगर सड़क का शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो प्रखंड , ज़िला से लेकर राजधानी तक जाम कर देंगे बिराज के युवा ज़र्ज़र सड़क पर उतर कर शांतिपूर्ण रूप से बिहार सरकार का विरोध कर सड़क शीघ्र बनाने की मांग किया इस मौके पर
मनीष कुमार, श्रवण भारती, जितेंद्र कुमार, रामप्रवेश कुमार, अर्जुन रजक, साकिब खान, नासिर खान, विपिन प्रजापति, निरंजन यादव, पिंटू जी, , धर्मेंद्र यादव, विकास यादव, रितिक विश्वकर्मा, आकाश कुमार, पंकज पासवान, अमरेंद्र कुमार, रंजीत जी, मुकेश जी,फतेहउल्लाह खान, सुरेश जी, रंजीत जी, राजकुमार यादव, विनोद जी, नंदन विश्वकर्मा, शाह फैसल जी, अरबाज जी ,धनजय जी , संजय जी ,सतीश जी, राहुल जी ,पवन जी, रामदयाल जी आदि ने अपनी अपनी बातों को रखा