UNLOCK 3.0

बिहार में कोरना corona virus हुई बेकाबू , फिर बिहार में हुवा कोरोना महाविस्फोट 1820 ने मरीज आज मिले , राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33511 हुई ,जबकि शिर्फ़ पटना में 561 संक्रमित मरीज आज मिले ,221 लोगो को हो चुकी हैं अब तक कोरोना से मौत | देखिये किस जिले में कितना कोरोना संक्रमित मरीज हैं 

 

बिहार पटना :-बिहार में कोरना corona virus हुई बेकाबू , फिर बिहार में हुवा कोरोना महाविस्फोट 1820 ने मरीज आज मिले , राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 33511 हुई ,जबकि शिर्फ़ पटना में 561 संक्रमित मरीज आज मिले ,221 लोगो को हो चुकी हैं अब तक कोरोना से मौत | बिहार में कोरोना महामारी की संख्या तेजी से बढ़ रही है लोगों में खौफ की माहौल बनी हुई है आपको बता दें कि बिहार में 16 जुलाई से संपूर्ण लॉकडाउन 31 जुलाई तक के लिए लगा दी गई है, 33 हजार के पार हो चुकी है कोरोना मरीजों की संख्या ऐसे में सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बेवजह घर से बाहर ना आए और चेहरे पर फेस मास्क लगाए।corona virus

बिहार में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। रोज मामले बढ़ते जा रहा है। बिहार में आज एक साथ 1820 मरीज की मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 33511 हो गई है। रोहतास 101 और पटना 561 मरीज मिले हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हर जिले में लगातार मामला बढ़ रहा है। राजधानी पटना में कोरोना का कहर जारी है. यहां पर कोरोना कंट्रोल नहीं हो रहा है। आज फिर कोरोना के 561 नए मरीज मिले हैं. पटना में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4786 पर पहुंच गया है। 2273 कोरोना के एक्टिव केस है। 35 लोगों की मौत कोरोना से सिर्फ पटना जिले में हो चुकी है।corona virus

आपको बता दे इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 1625 नए पॉजिटिव सामने आए वही एक्टिव केस 10457 है, देश में कोरोना मरीजों की ठीक होने की संख्या भी इस वक्त अच्छी चल रही है कोरोना से  ठीक हुए व्यक्ति की संख्या 22832 हो गई  है वही कोरोना संक्रमित से मौत की संख्या अब तक 221 पहुंच गई है इसके साथ ही बिहार में कोरोना महामारी की संख्या 33,511 पहुंच गई है वही कोरोना संक्रमित के रिकवरी रेट भी 68.13% चल रही है और कोविड-19 से ग्रसित 24 घंटे में 1873 ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं आपको बता दें की बिहार में पिछले 24 घंटे में 10456 कोरोना टेस्ट किए गए हैं .

यहां देखें बिहार कोरोना लिस्ट आज मिले 1820 नई पॉजिटिव .

अरवल 35,औरंगाबाद 2, बांका 4, बेगूसराय 78, भागलपुर 81, भोजपुर 34, बक्सर 60, दरभंगा 22, पूर्वी चंपारण 59, गाया 147, गोपालगंज 7, जमुई 41, जहानाबाद 39, कटिहार 26, कैमूर 1, खगरिया 31, मधेपुरा 22, मधुबनी 2, किशनगंज 11, लखीसराय 30 , मधेपुरा 18 मुंगेर 7, मुजफ्फरपुर 99, नालंदा 21, नवादा 7, पटना 591, पूर्णिया 31, रोहतास 101, सहरसा 1 ,समस्तीपुर 21, सारण 121, शेखपुरा 9, शिवहर 11, सीतामढ़ी 17 ,सिवान 44, सुपौल 1, वैशाली 58, पश्चिमी चंपारण 30 नए पॉजिटिव की पहचान हुई है .

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार तक इस जिले में इतने मामले  .corona virus

 पटना 5347 .

भागलपुर 2023 .

बेगूसराय 1221 .

मुजफ्फरपुर 1514 .

मधुबनी 721 .

मुंगेर 867 .

सिवान 1204 .

नालंदा के 1200 .

नवादा 1035 .

रोहतास 1257 .

समस्तीपुर 871 .

दरभंगा 589 .

गोपालगंज 678 .

खगरिया 806 .

कटिहार 646 .

पूर्णिया 697 .

सुपौल  541 .

गया के 1336 .

वैशाली 737 .

जहानाबाद 660 .

पश्चिम चंपारण 996 .

सारण 1008 .

औरंगाबाद 531 .

पूर्वी चंपारण 792 .

बांका 422 .

बक्सर 591 .

अररिया 314 .

भोजपुर 870 .

कैमूर 318 .

किशनगंज 399 .

शेखपुरा 385 .

लखीसराय 574 .

मधेपुरा 472 .

सहरसा 435 .

सीतामढ़ी 354 .

अरवल 359 .

शिवहर 205 .

जमुई 536 .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here