Dr Rahat Idouri

कोरोना ने लिल लिया  डॉ राहत इन्दोरी Dr Rahat Idouri साहेब को , 70 साल की उम्र मे डॉ राहत इन्दोरी न दुनिया को अलविदा कह दिया , -कोरोना से पीड़ित थे डॉ राहत इन्दोरी सह्वेब  

;–दिल का दौड़ा पड़ने से हुई मसहुर शायर डॉ राहत इन्दौरी की मौत 

:–कोरोना से पीड़ित थे डॉ राहत इन्दोरी सह्वेब 

:- 70 साल की उम्र मे डॉ राहत इन्दोरी न दुनिया को अलविदा कह दिया ,

इंदौर :–मशहूर शायर राहत इंदौरी Dr Rahat Idouri अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका दिल का दौरा पड़ने से अस्पताल में निधन हो गया। इंदौरी 70 वर्ष के थे। राहत इंदौरी को सुबह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे राहत इंदौरी शायर के साथ-साथ कॉलेज में प्रोफेसर भी थे।Dr Rahat Idouri

    राहत साहब अपनी शायरी के लिए देश ही नहीं दुनिया में भी प्रसिद्ध थे। राहत इंदौरी ने देश के अलग-अलग मंचों पर उर्दू में अपने एक अलग अंदाज में शायरी कर ध्यानाकर्षित किया।
   वहीं अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया कि इंदौरी के दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें ICU में रखा गया था और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही थी। इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि Covid-19 के प्रकोप के कारण मेरे पिता पिछले साढ़े चार महीने से घर में ही थे।Dr Rahat Idouri
वह केवल अपनी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए घर से बाहर निकल रहे थे। उन्होंने बताया कि इंदौरी को पिछले पांच दिन से बेचैनी महसूस हो रही थी और डॉक्टरों की सलाह पर जब उनके फेफड़ों का एक्स-रे कराया गया, तो इनमें निमोनिया की पुष्टि हुई। बाद में जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सतलज ने बताया कि उनके पिता हृदय रोग और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियों से पहले ही जूझ रहे थे।
   इंदौरी की उम्र ज्यादा होने के कारण डॉक्टरों ने उनको अस्पताल में भर्ती होने को कहा था ताकि अच्छे से देखरेख हो सके। बता दें कि राहत इंदौरी मशहूर शायर थे, उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे थे। राहत इंदौरी जब The kapil sharma show में आए थे तो लोगों ने उस एपिसोड को काफी पंसद किया था। बता दें कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना अपना कहर दिखा रहा है। बीते दिनों ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आए थे, हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
Dr Rahat Idouri

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here