Seven decision plan

Seven decision plan सात निश्चय योजना में अनियमितता के विरुद्ध जिला पदाधिकारी से शिकायत

अररिया से संवाददाता तहसीन आलम की रिपोर्ट
अररिया :-राज्य के मुखिया Seven decision plan सात निश्चय योजना को जमीन पर उतारने की जदोजहद कर रहा है। कुल मिलाकर ये समझा जाये की Seven decision plan सात निश्चय योजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसमे लापरवाही करने वाले कई वार्ड सदस्य तक पर कार्यवाही की गई है। बावजूद इसके अभी भी कुछ जगह के वार्ड सदस्य और विभागीय अधिकारी माल बनाने के चक्कर मे अनियमितता की हद को पार कर गया है।
बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने डीएम को पत्र देकर बताया की बसंतपुर पंचायत के कुछ युवा समाजसेवियों ने सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता का वीडियो बनाकर मोर्चाध्यक्ष को देते हुए आवश्यक पहल करते हुए मामले की जांच और कार्यवाही करवाने का आग्रह किया है। मोर्चाध्यक्ष ने बताया कि अररिया जिला मुख्यालय से सटे पंचायत बसंतपुर के वार्ड नम्बर-13 में एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में किस तरह की घोर अनियमितताएं बरती जा रही है वह इस वीडियो में देखा जा सकता है।Seven decision plan
पूर्व में ईंट सोलिंग बने इस सड़क का ईंट को निकालने के बाद क्या किया गया है इसकी कोई जानकारी नही है।फिलहाल साइट पर ईंट नजर नही आ रहा है। सड़क निर्माण हेतु जो सामग्री इस्तेमाल किया जा रहा है, वह घटिया व गुनवत्ताहीन है। लाल बालू की जगह नहर का बालू, जरूरत से काफी कम सीमेंट ,घटिया गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रसेनजीत कृष्ण ने कहा की सवाल ये उठता है की विभागीय अधिकारी और निरीक्षण करने वाले जेई का ध्यान क्या इस अनियमितता पर नही पड़ा होगा। आखिर इस तरह का घटिया सामग्री से बने सड़क कब तक टिक सकेगी। क्या आने वाली बरसात को ये सड़क झेल पाएगी।
मोर्चाध्यक्ष ने कहा की इस मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया जागया है। इसके बाद देखने की बात ये होगी कि जिलाधिकारी को अवगत कराने के बाद भी क्या कार्यवाही की जाती है। यहाँ यह भी बताना लाजमी है की जिस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह उस वार्ड के वार्ड सदस्य के दरवाजे से होते हुए नदी किनारे तक जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here