बिहार के नियोजित शिक्षकों NIYOJIT SHIKSHAK  को अब बैंक से लोन लेने के लिए नहीं लगाना होग चक्कर , आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर 7.50 लाख से 9 लाख का लोन देगा SBI — SBI CHIEF GENERAL MANAGER PATNA 

 

 

बिहार लखीसराय :-  बिहार के नियोजित शिक्षकों NIYOJIT SHIKSHAK  को अब बैंक से लोन लेने के लिए नहीं लगाना होग चक्कर , आवेदन करने के 24 घंटे के अंदर 7.50 लाख से 9 लाख का लोन देगा SBI — SBI CHIEF GENERAL MANAGER PATNA  समान काम समान वेतन के लिए लम्बे समय तक नियोजित शिक्षक हड़ताल पर रहे, मगर कोरोना महामारी ने उसे विफल कर दिया ।

फलस्वरूप, लगभग बीस  वर्षों की नौकरी करने के बाद भी नियोजित शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है-उक्त बाते SBI CHIEF GENERAL MANAGER पटना ने लखीसराय मे आयोजित एक कार्यक्रम मे कही |

शिक्षा विभाग के आदेशानुसार नियोजित शिक्षकों को पीएनबी के बजाय एसबीआई से वेतन भुगतान किए जाने के कारण आॢथक समस्या का समाधान निकलता दिख रहा है । एसबीआई की नई लखीसराय बाजार शाखा (कोड 61450 ) जो कबैया थाना के निकट है, में नियोजित शिक्षकों को मात्र 24 घंटे में 7.5 लाख का पर्सनल लोन दिया जा रहा है। नयी शाखा की इस पहल से नियोजित शिक्षकों खुशी देखी जा रही है।

बिहार के सभी नियोजित शिक्षकों को बिहार के सभी जिलों मे स्थित SBI  की सभी शाखाओं से पर्सनल लोन के अतिरिक्त बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन, करेन्ट अकाउंट, म्यूचुअल फंड, एनपीएस, एवं पीपीएफ की भी सुविधा दी जा रही है ।

उन्होंने कहा की अभी SBI नियोजित शिक्षकों को 24 माह की SALLARY अडवांस के रूप मे दी जा रही हैं , जिन शिक्षकों को जितनी भी SALLARY होगी उसी का 24 माह का वेतन अडवांस स्वरूप दिया जा रहा हैं 

     एसबीआई की नई शाखा में पर्सनल लोन के अतिरिक्त बिजनेस लोन, होम लोन, कार लोन, करेन्ट अकाउंट, म्यूचुअल फंड, एनपीएस, एवं पीपीएफ की भी सुविधा दी जा रही है ।

एसबीआई लखीसराय बाजार शाखा में कर्मी एवं अधिकाअधिकारी के रूप मे मुख्य प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा, प्रबंधक रोहित कुमार, उपप्रबंधक मनीषा कुमारी, सॢवस मैनेजर घनश्याम पंकज, सहायक अरविन्द दास और प्रशिक्षु अधिकारी नेहा कुमारी कार्यरत हैं । इन सभी कर्मियों का व्यवहार मित्रतापूर्ण है । बैंक आने वाले ग्राहक को सम्मान पूर्वक बैठाकर पानी चाय पिलाकर बैंकिंग सेवा दी जा रही है जो बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक नई मिसाल है।

यूं तो इस बैंक के सभी कर्मी अच्छे हैं, लेकिन सर्विस मैनेजर घनश्याम पंकज, सहायक अरविन्द दास और प्रशिक्षु अधिकारी नेहा कुमारी के कार्य तथा व्यवहार की जितनी तारीफ की जाय वो कम है। नियोजित शिक्षक संघ के सिराज कादरी ने इसको लेकर बैंक प्रबंधन को साधुवाद दिया है।

दरअसल, शिक्षकों को फिलहाल लोन लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोन के लिए आवेदन देने के बाद उन्हें बैंकों का चक्कर लगाना पड़ रहा था। लेकिन अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here