Advertisement
Advertisement
Advertisement
नई बिहार शिक्षक नियमावली 2023 में नही होगा कोई भी बदलाव शिक्षकों के विरोध के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान साथ सरकार की स्थिति को किया बिल्कुल स्पष्ट  - NewstvBihar

नई बिहार शिक्षक नियमावली 2023 में नही होगा कोई भी बदलाव शिक्षकों के विरोध के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान साथ सरकार की स्थिति को किया बिल्कुल स्पष्ट 

नई बिहार शिक्षक नियमावली 2023 में नही होगा कोई भी बदलाव शिक्षकों के विरोध के बीच बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान साथ सरकार की स्थिति को किया बिल्कुल स्पष्ट 

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लाई गई नई नियमावली में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। शिक्षक नियमावली के हो रहे विरोध के बीच शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर ने सरकार का रुख स्पष्ट कर दिया है।

उन्होंने कहा है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए बनी नियमावली का विरोध अनुचित है। यह बिहार को युवाओं के लिए बड़ा अवसर है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। इसे अवसर के रूप में लिया जाना चाहिए।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि नई नियमावली बिहार की बेरोजगारी दूर करने वाला ऐतिहासिक कदम है। शिक्षकों की नियुक्ति की पहल बेरोजगारों के हित में है। यह राज्य और शिक्षा हित में सरकार की बहुत बड़ी पहल है। मंत्री ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति का विरोध किसी स्तर पर सही नहीं ठहराया जा सकता है। यह ऐसा कदम है जिससे पूरी दुनिया में बिहार का डंका बजेगा। युवा इसका लाभ उठाएं। विभिन्न संगठनों को भी युवाओं और राज्यहित में इसका विरोध नहीं करना चाहिए। इससे गलत संदेश जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि वे इसे लटकाना चाहते हैं तो यह बेरोजगार युवाओं के हितों के प्रतिकूल होगा। ऐसे में वे सरकार की पहल का समर्थन करें और शिक्षकों की कमी से जूझ रहे राज्य की मदद करें। मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया काफी आगे पहुंच चुकी है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शीघ्र ही बीपीएससी को अधियाचना भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *