तैयार रहे , PM मोदी आज उठाएंगे सबसे कठोर कदम , कोरोना के खिलाफ  जंग के लिए  हो रही हैं लगातार तीन बैठक , आज से PM मोदी संभालेंगे मोर्चा , किया हो सकता है कठोर कदम जानने के लिए पूरी खबर को पढें

 

नई दिल्ली  :–तैयार रहे , PM मोदी आज उठाएंगे सबसे कठोर कदम , कोरोना के खिलाफ  जंग के लिए  हो रही हैं लगातार तीन बैठक , आज से PM मोदी संभालेंगे मोर्चा , किया हो सकता है कठोर कदम जानने के लिए पूरी खबर को पढें

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को और तेज करने के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार 3 बैठकें करने जा रहे हैं जिनमें बड़े और कठोर कदम उठाए जाएंगे। आज पीएम मोदी पहले सुबह 09 बजे एक समीक्षा बैठक कर चुके हैं जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसके बाद 10 बजे वे देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। दोपहर 12ः30 बजे देश के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे। ये सभी बैठकें वर्चुअल माध्यम से की जा रही हैं।

प्रधानमंत्री लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और अधिकारियों एवं विभिन्न स्तरों पर संबंधित लोगों से संपर्क बनाए हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को भी ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एक बैठक की थी। इसके चलते प्रधानमंत्री ने अपना पश्चिम बंगाल का चुनावी दौरा भी स्थगित कर दिया। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से एक दिन में मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा तीन लाख पार कर चुका है।कोरोना के तेजी से बढ़े मामलों के बाद ऑक्सीजन की कमी एवं अस्पताल, आईसीयू, वेंटीलेटर आदि को लेकर देशभर में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए समूची केंद्र सरकार हरकत में है।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारी स्थितियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं और बैठकें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने खुद कमान संभाल रखी है और मंत्रालयों एवं विभिन्न उद्योगों और संबंधित लोगों के साथ ही सीधा संवाद शुरू किया है, ताकि जितनी जल्दी हो सके, स्थितियों को काबू में किया जा सके।इस बीच भाजपा नेतृत्व ने अपनी सभी राज्य इकाइयों को निर्देश दिया है वह कोरोना से जुड़े विभिन्न मामलों में लोगों की मदद करें। पार्टी ने अपनी राज्य सरकारों को भी पूरी तत्परता से काम करने को कहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह कोरोना संक्रमित और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता मुहैया कराएं। अस्पतालए ऑक्सीजनए जांच सभी स्तर पर पूरी ताकत से जुट जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here