डुमरिया प्रखंड के नए बीडीओ के रूप में बबलू कुमार पदभार संभालेंगे जदयू नेता मसूद खान ने बुके देकर किया अभिनंदन
गया ज़िला के डुमरिया प्रखंड के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार को जॉइन करने पर समाजसेवी सह जदयू प्रदेश युवा महासचिव मसूद खान ने बुके देकर किया अभिनंदन और घंटो कई मुद्दों पर किया चर्चा और कहा के आपसे डुमरिया की जनता ईमानदारी पूर्वक अच्छे कार्य के लिए उमीद करती है और मैं भी कामना करता हूँ के आप भविष्य में अच्छा कार्य करेंगे