Advertisement
Advertisement
Advertisement
अररिया में 29 नवंबर को होगा अजीमुश्शान जलसा ,इमारत ए शरिया बिहार, झारखंड उड़ीसा के बैनर तले होगा आयोजित, , अमीर ए शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी करेंगे शिरकत - NewstvBihar

अररिया में 29 नवंबर को होगा अजीमुश्शान जलसा ,इमारत ए शरिया बिहार, झारखंड उड़ीसा के बैनर तले होगा आयोजित, , अमीर ए शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी करेंगे शिरकत

अररिया में 29 नवंबर को होगा अजीमुश्शान जलसा ,इमारत ए शरिया बिहार, झारखंड उड़ीसा के बैनर तले होगा आयोजित, , अमीर ए शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी करेंगे शिरकत

अररिया आगामी 29 नवंबर को होने वाले इमारत शरिया बिहार, झारखंड व उड़ीसा द्वारा एक दिवसीय इसलाहे मुआश्रा सह अजीमुश्शान जलसा को लेकर शुक्रवार शाम को इमारत ए शरिया कार्यालय दारुल कजा में शहर के बुद्धिजीवियों व इंतजामिया कमिटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुफ्ती सोहराब साहब ने किया।

जानकारी अनुसार 29 नवंबर को आजाद एकेडमी के विशाल मैदान में हो रहे अजीमुश्शान जलसा ए आम को लेकर उसकी तैयारियों का जायजा लिया गया। मीटिंग की सदारत हजरत मौलाना मुफ्ती सोहराब आलम साहब कासमी नदवी ने की। इस मीटिंग में जलसे की तैयारियों के साथ साथ कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियों को तकसीम किया गया।

जलसे में अमीर ए शरीयत मौलाना अहमद वली रहमानी साहब बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस मौके पर काजी शहर अतिकुल्ला रहमानी साहब,हाजी इकराम साहब, प्रो अफजाल साहब,मुफ्ती इनामुल बारी साहब, मौलाना मो मुस्सविर आलम चतुर्वेदी, इमतियाज अनीस उर्फ लड्डू,मुफ्ती हुमायूं इकबाल,मौलाना कारी नियाज़ साहब, मो परवेज , प्रो अफजाल , मो कासो,मो मेराज,हाजी जाफर रहमानी, मो साजिद,मो मेराज खान, साबित अजीम,अधिवक्ता जफर शिराज, अमीरूल हसन, प्रो एम ए एम मोजिब,आबुलकलाम, सदरि आलम, मो रागिब, मो इश्तियाक ,मो फिरोज,मो इब्राहिम,बॉबी भाई,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *