education minister

प्रदेश में 94 हजार प्रारंभिक और 30020 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द:–शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

 

बिहार पटना प्रदेश में 94 हजार प्रारंभिक और 30020 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द:–शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी | शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में 94 हजार प्रारंभिक और 30020 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। इसके बारे में संबंधित अभ्यर्थियों को कोई कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए।

पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में विभाग के स्तर से नियुक्ति की सारी प्रक्रिया तेजी से अपनाई जा रही है। सरकार की ओर से स्पष्ट है कि जो आरक्षण की व्यवस्था है उसके आलोक में शिक्षक नियोजन कार्य संपन्न कराया जाए।

गुणात्मक सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा में व्यापक स्तर पर गुणात्मक सुधार लाना सरकार की प्राथमिकता

शिक्षक अपना शत-प्रतिशत योगदान करें। सरकार उनकी वाजिब जरूरतों को पूरा करेगी। शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान और समय पर प्रोन्नति देना भी प्राथमिकता है। शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित मामले की जल्द समीक्षा करेंगे और फिर इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितने अच्छे ढंग से शिक्षक कार्य करेंगे, उतनी ही अच्छी पढ़ाई होगी। राज्य में शैक्षिक और शैक्षणिक माहौल में सुधार की आवश्यकता है।

अफसरों के साथ दो घंटे तक उच्चस्तरीय बैठक

इससे पहले शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को अफसरों के साथ करीब दो घंटे तक उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यों के बारे में संबंधित अफसरों ने शिक्षा मंत्री के समक्ष पावर प्रजेंटेशन दिया। बैठक के बाद पत्रकारों से शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी कुछ निदेशालयों के कार्यों एवं पूर्व में निष्पादित किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली हैं। इसके बाद प्रत्येक निदेशालय के कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। बैठक में प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव असंगबा चुबा आओ, विशेष सचिव सतीश चंद्र झा, अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ.रणजीत कुमार सिंह और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बच्चों को वगैरह परीक्षा अगली कक्षाओं में प्रोन्नति पर निर्णय जल्द

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों के सवाल पर बताया कि कोरोना काल में सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहे। सरकारी विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को वगैरह परीक्षा लिये अगली कक्षाओं में प्रोन्नति देने संबंधी विषय पर जल्द समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद विभाग के स्तर सेनिर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here