बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट , इन 12 जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी , बिहार के किस किस जिले में आसमान से बदल का कहर बनकर गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है , अगर आप इस जिले में रहते हैं तो रहे सावधान , जानने के लिए पूरी खबर को पढ़े
PATNA : बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में पश्चिमी और मध्य बिहार में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. तेज बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में मौसम की स्थिति को देखते हुए 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी और सुपौल जिलों में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश के आसार हैं.
इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
दरअसल मानसून की ट्रफ लाइन पटना होकर गुजर रही है. साथ ही बिहार से सटे पूर्वी उत्तरप्रदेश और उसके पास चक्रवातीय परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है. मानसून की सक्रियता से सूबे में कुछ दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं. विशेषकर अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज के इलाके में भारी बारिश संभव हैं. पटना सहित कई जगहों पर आंशिक बारिश हो सकती है. मध्य बिहार में भारी बारिश की स्थिति है.
मौसम विभाग की ओर से लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. लोगों से यह आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खूले में है तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.