Raid

जदयु द्वारा चलाए गए जनसंपर्क कार्यक्रम  के बाद महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने निर्वाचित पंचायत अध्यक्षों को प्रमाण पत्र सौंपा

संवाददाता इमामगंज 
 इमामगंज में बुधवार को  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रमों को  लेकर प्रखंड के पंचायत में संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए इमामगंज बस स्टैंड के निकट जनता दलयू महादलित प्रकोष्ठ  के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने  इमामगंज 17 पंचायत के निर्वाचित अध्यक्षों का प्रमाण पत्र सौंपा,जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ के संजय मांझी ने किया जिसमें मलहारी से रामस्वरूप मांझी
,झिकटिया कला से रंजना देवी,लावाबार फागुनी मांझी विराज से राम जी मांझी सलैया से कलेश्वर मांझी सहित अन्य लोगों को प्रमाण पत्र दिया और जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने आगामी चुनाव में महादलितों के बीच सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने की अपील किया है और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों और महादलितों के बीच में कई कार्य किए हैं जो  दलितों के बीच में काफी फायदा हो रहा है !इस बैठक में जिला जदयू के महासचिव शमीम अहमद. जिला सचिव संजय दास. शंकर दास आदि लोग उपस्थित थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here