जदयु द्वारा चलाए गए जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने निर्वाचित पंचायत अध्यक्षों को प्रमाण पत्र सौंपा
संवाददाता इमामगंज
इमामगंज में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रमों को लेकर प्रखंड के पंचायत में संगठन की मजबूती प्रदान करने के लिए इमामगंज बस स्टैंड के निकट जनता दलयू महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इमामगंज 17 पंचायत के निर्वाचित अध्यक्षों का प्रमाण पत्र सौंपा,जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ के संजय मांझी ने किया जिसमें मलहारी से रामस्वरूप मांझी
,झिकटिया कला से रंजना देवी,लावाबार फागुनी मांझी विराज से राम जी मांझी सलैया से कलेश्वर मांझी सहित अन्य लोगों को प्रमाण पत्र दिया और जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने आगामी चुनाव में महादलितों के बीच सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताने की अपील किया है और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों और महादलितों के बीच में कई कार्य किए हैं जो दलितों के बीच में काफी फायदा हो रहा है !इस बैठक में जिला जदयू के महासचिव शमीम अहमद. जिला सचिव संजय दास. शंकर दास आदि लोग उपस्थित थे!