, बिहार पंचायत चुनाव में मतदान पदाधिकारियों के लिए अग्रिम राशि हुई तय, बिहार पंचायत चुनाव 2021 में प्रतिनियुक्त PO , P1 , P2 , P3 A , P3 B और P3 C सहित अन्य चुनावकर्मियों को इतना राशि मिलेगी , किन पदाधिकारी कोकितनी मिलेगी राशि जानने के लिए पूरी खबर पढें

 

बिहार पटना :–बिहार में 29 सितम्बर से पंचायत चुनाव 2021 का प्रथम चरण मतदान का शंखनाद होने जा रहा है । बिहार के 38 जिलों में मतदानकर्मियों , दण्डाधिकारीयों सहित चुनाव से जुड़ी अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण का कार्य अपनी तीव्र गति से चल रहा है ।

सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि राज्यभर में चुनाव कराने वाले पीठासीन पदाधिकारी को 2250 रुपया , प्रथम मतदान पदाधिकारी को 1650 , द्वितीय मतदान पदाधिकारी को 1650 , तृतीय मतदान पदाधिकारी A , तृतीय मतदान पदाधिकारी B , तृतीय मतदान पदाधिकारी C को 1250 रुपया मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण सहित चुनाव सम्पन्न कराने के लिए भोजन व जलपान हेतु यह राशि दी जाती है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक मतदानकर्मियों को कम से कम 2 चुनाव व अधिक से अधिक 3 चुनाव में ही ड्यूटी दी जाएगी ।

देश मे सर्वप्रथम बिहार में पंचायत चुनाव 2021 में EVM मॉडल 2 का प्रयोग वार्ड सदस्य , मुखिया , पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए प्रयोग किया जा रहा है । जबकि पंचायत सरपंच व पंच सदस्य का चुनाव बैलेट पेपर से ही सम्पन्न होगा ।

पंचायत चुनाव 2021 पूरे राज्य में 11 चरणों में सम्पन्न किया जाएगा । प्रथम चरण का चुनाव 29 सितम्बर को जबकि अंतिम मतदान 12 दिसम्बर को सम्पन्न होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here