बिहार के पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों के पेंशन हेतु यू टी आई में काटी गई राशि का भुगतान इसी माह होगा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार सरकार

बिहार पटना :–बिहार के पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों के पेंशन हेतु यू टी आई में काटी गई राशि का भुगतान इसी माह होगा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार सरकार ।

UTI  पेंशन स्कीम में नियोजित शिक्षकों का जमा राशि अब इसी माह मिल जाएगा , बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है ।

बिहार के नियोजित शिक्षकों को कम से कम 30 हजार से लगभग 40 हजार तक UTI में जमा राशि मिलेगी

राज्य के प्राथमिक , मध्य व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षकों के पेंशन हेतु 200 रुपये प्रतिमाह की दर UTI में काटराजकीय प्राथमिक मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से पूर्व में कटौती की गई यूटीआई रिटायरमेंट बेनिफिट स्कीम में कटौती की गई अनुदान की राशि का भुगतान इसी माह से करना शुरू हो जाएगा इसके लिए खजाने से राशि की निकासी कर ली गई है

मंगलवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अशोक कुमार चौधरी के अल्प सूचित प्रश्न का जवाब देने के क्रम में यह बातें कहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि यूटीआई से भुगतान के लिए ट्रांस सरकार से 2 करोड़ से अधिक राशि की अधियाचन आ प्राप्त हुई है

द्वितीय अनुपूरक बजट के माध्यम से राशि की निकासी कर ली गई है इसी माह उसका भुगतान कर दिया जाएगा शिक्षकों से प्रतिमा अंशदान के रूप में ₹200 प्रति माह की कटौती की जाती थी राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अनुसूचित प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि प्राथमिक मध्य विद्यालय में नियुक्ति प्राधिकार पंचायत और नगर निकाय होती है

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की नियुक्ति के मसले समीक्षा कर उसका निराकरण करेंगे प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के लिए प्रबंध समिति गठित की गई है प्रबंध समिति के माध्यम से रात्रि प्रहरी के मानदेय का भुगतान विकास कोष में जमा राशि से की जाती है

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में 1 प्लस 2 विद्यालयों के मामले में समीक्षा कर निर्णय लेंगे अजीत शर्मा के सवाल के जवाब में प्रभारी जलवायु परिवर्तन वन एवं पर्यावरण मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि राज्य के 9 जिलों में विकास कार्य सड़कों के चौड़ीकरण एवं उसके विस्तारीकरण के क्रम में बड़ी संख्या में पेड़ों को काटा गया है इसके चलते क्षेत्र में कमी आई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here