जनता ने दिया मौका तो अररिया नगर परिषद क्षेत्र का करूंगी सर्वांगीण विकास :–अफसाना हसन उपमुख्य पार्षद प्रतियाशी
समाज सेवी अफसाना हसन दम खम के साथ लड़ेगी उपमुख्य पार्षद पद का चुनाव, समाज सेवी अफसाना हसन ने की घोषणा,
अररिया के वार्ड संख्या 25 की रहने वाली समाजसेवी अफसाना हसन पूर्व में भी वार्ड संख्या 20 से वार्ड पार्षद पद पर लड़ी थी चुनाव ,
अररिया ।
अपना अररिया बैनर के तले बाढ़- आपदा और जरूरतमंदों के बीच लगभग ढाई दशक से नि:स्वार्थ सेवा करने वाली जुझारू समाज सेवी युवा दिलों के धड़कन वरीय समाजसेवी मोहतरमा अफसाना हसन आसन्न नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद का चुनाव पूरे दम- खम के साथ चुनावी अखाड़े में रहेगी ।चुनाव को लेकर वे 29 वार्डोँ में एक बूथ 10 यूथ के गठन का कार्यपूर्ण कर वार्डवार जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है ,
समाज सेवी अफसाना हसन नें इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि अफसाना हसन का चुनाव लड़ना तय है , वार्ड नम्बर 25 खलीलाबाद से वार्ड संख्या 20 से पूर्व में वार्ड पार्षद पद पर चुनाव लड़ी थी
, समाज सेवी अफसाना हसन यूको बैंक के शाखा प्रबंधक इस्तियाक हसन उर्फ मुन्ना भाई की पत्नी है यह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं , कोरोना काल में ये जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न से लेकर,मास्क,सेनिटाईजर का वितरण,बाढ़ आपदा,अगलगी में अपना अररिया के बैनर तले सेवा प्रदान करना चर्चा में रहा , गरीब घर में शादी, युवाओं के खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले उनका हौसला अफजाई करते आ रहे हैं
, उनके चुनाव लड़ने का मुख्य एजेंडा आम जनता को भ्रष्टाचार के दलदल से मुक्ति दिलाना है , जिला मुख्यालय शहर होने के बाद भी सभी वार्डो में पंचायत से बदतर विकास देखी जारही है ,
खासकर जिला मुख्यालय शहर विकास की डगर से काफी पीछे है , जनता ने मौका दिया तो सर्व प्रथम होरहे भरष्टाचार से आमलोगों को मुक्ति दिलाने का काम करूंगी साथ साथ जाति धर्म से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर नगर परिषद क्षेत्र में सर्वागीण विकास करूंगी यही मेरी कल्पना व उद्देश्य है और उनका कहना यह भी रहा कि ये जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर अररिया नगर परिषद को विकास की राह पर लेजाने का काम करूंगी, और अररिया नगर परिषद को विकसित अररिया बनाने के लिये उपमुख्य पार्षद पद का चुनाव लड़ने के लिये कृतसंकल्पित हैं,