अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत चातर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में  गलत तरीके से हुआ वार्ड सचिव की नियुक्ति , इसकी जल्द से जल्द ही निष्पक्ष जांच  :-राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी जिला अररिया के उपाध्यक्ष इनायत आलम 

बिहार अररिया :–हार सरकार ने पंचायती व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए पंचायत के सभी वार्डो में एक वार्ड सचिव की बहाली के आदेश दिया है , जिसकी न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास रखी गई है

।वार्ड सचिव का चयन वार्ड में ग्राम सभा बुलाकर सभी ग्रमीणों से सहमति से उसी वार्ड के कम से कम 10 वी पास युवक या युवतियों को ग्राम सचिव बनाना है ।

ग्राम सचिव की चयन के लिए ग्राम पंचायत राज चातर में वार्ड संख्या 4 में वार्ड संख्या 3 के ग्राम सचिव की चयन के लिए ग्राम सभा का आयोजन वार्ड सदस्य बीबी तरन्नुम द्वारा किया गया ।

ग्राम सभा में पंचायत के विकास मित्र , जीविका दीदी व माननीय मुखिया जी के साथ ही साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित नही हुए ।

ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य द्वारा आयोजित आम सभा एक तो दूसरे वार्ड यानी वार्ड 3 की जगह वार्ड 4 में आयोजित की गई तथा वार्ड के गणमान्य लोगों व शिक्षित लोगो को भी ग्राम सभा में आमंत्रित नही किया गया बल्कि अपनी मन मर्जी से गलत तरीके से वार्ड सचिव का चयन किया गया है , जो सरासरी गलत है ।

इस मौके पर जनहित राष्ट्रीय संघर्ष पार्टी के जिलाध्यक्ष अनायत आलम ने बताया कि ग्राम सभा में न तो पंचायत के गणमान्य जनप्रतिनिधि ही थे और ना ही वार्ड के शिक्षित लोग ही थे बलिक बिल्कुल गलत तरीके और सभी नियमो को ताक पर रख कर ग्राम सचिव की बहाली की गई है जो बिल्कुल गलत है । हमलोगों ने इसके खिलाफ में प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया व पंचायत राज पदाधिकारी अररिया को आवेदन देकर इस मामले की जाँच करने की मांग की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here