खेल सामग्री खरीदने के लिए BEP निदेशक ने प्राथमिक विद्यालय ₹5000 प्रति मध्य विद्यालय ₹10000 और प्रति माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को ₹25000 रुपिया किया जारी
बिहार पटना :—खेल सामग्री खरीदने के लिए BEP निदेशक ने प्राथमिक विद्यालय ₹5000 प्रति मध्य विद्यालय ₹10000 और प्रति माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को ₹25000 रुपिया किया जारी
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद निदेशक श्रीकांत शास्त्री ने पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी वा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा
अभियान को पत्र लिखकर जी ए एम पोर्टल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण खेल सामग्री खरीद करने के संबंध में आदेश पारित किया है
निदेशालय ने कहा है कि समग्र शिक्षा अंतर्गत वित्त वर्ष 2021 22 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन मध्य में पढ़ती प्राथमिक विद्यालय ₹5000 प्रति मध्य विद्यालय ₹10000 और प्रति माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को ₹25000 की दर से राशि स्वीकृत की जाए
स्पोर्ट्स और फिजिकल एजुकेशन मत कि राशि से जी पोर्टल के माध्यम से जिला स्तर पर गुणवत्तापूर्ण खेल सामग्री का क्रय किया जाए साथिया भी निर्देश दिया गया
खेल सामग्री में फुटबॉल , क्रिकेट का बल्ला , गेंद , विकेट , बास्केट बॉल , बॉलीबॉल , कैरम बोर्ड , लूडो , आदि सामग्री खरीदने का निर्देश दिया है
बिहार वित्त नियमावली समय-समय पर निर्गत प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण खेल सामग्री का वित्त वर्ष 2021 के अधीन करना सुनिश्चित करेंगे बिहार सरकार की मंशा है कि सरकारी स्कूल के सभी बच्चे खेलकूद के माध्यम से भी अपने राज्य और देश का भविष्य उज्जवल करें और अपने देश और राज्य का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करें
इसी उद्देश्य के लिए खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य राज सरकार ने खेल सामग्री क्रय करने का निर्णय लिया है और सभी विद्यालयों के लिए राशि भी निर्गत कर दी गई है