Atal Beemit Vyakti Kalyan Scheme: ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना : Unemplyment allowance छूट गई हैं नॉकरी चाहिए बेरोजगारी भत्ता तो इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन और उठाए सरकार के इस योजना का इस तरह से लाभ अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढें
Atal Beemit Vyakti Kalyan Scheme: ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) के तहत उन युवाओं की आर्थिक मदद की जाती है जिनकी नौकरी पिछले कुछ दिनों में छूटी है.
Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana: कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लाखों लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है. इस कारण पिछले कुछ सालों में बेरोजगारी दर में भी बहुत वृद्धि हुई है. ऐसे में सरकार ने बेरोजगार हुए युवाओं की आर्थिक मदद के लिए एक योजना शुरू की है
. इस स्कीम का नाम है अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana). इस योजना के जरिए सरकार बेरोजगार हुए युवाओं को आर्थिक मदद देती है. इस योजना से की युवाओं ने आर्थिक मदद का लाभ उठाया है. बता दें कि यह योजना कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) निगम की मदद से चलाया जाता है. महामारी के प्रभाव को देखते हुए इस योजना की अवधि को 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.