देश फिर से बढ़ रहा है लोकडॉन कि तरफ , CM बोले कड़े फैसले लिए जाएंगे , लोकडॉन ही आखरी ऑप्शन है , अभी तक इन राज्यो में लग चुका है अर्ध लोकडॉन , किया किया पर लग सकती हैं कड़ी पाबंदियां जानने के लिए पूरी खबर पढें
रायपुर. देश फिर से लोकडॉन की ओर बहुत तेजी से बढ़ रही हैं क्योंकि प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है । कोरोना की तीसरी लहर देश में आ चुकी हैं ये कई राज्य के मुख्यमंत्री ने भी मान लिया है , जबकि डॉक्टरों ने भी कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है ।