बिहार में नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया विभाग ने की शुरू, ट्रांसफर पोस्टिंग सॉफ्टवेयर का ट्रायल हुआ सफल , इस माह से नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए सॉफ्टवेयर हो जाएगी ऑनलाइन , अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर को अंत तक पढें

बिहार पटना :–बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी की बात है कि अब नियोजित शिक्षकों के स्थानांतरण की लगभग सभी प्रक्रिया सरकार ने पूरी कर ली है ।

नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सरकार व विभाग द्वारा अधिसूचना तो जारी कर दी गई हैं ।

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसका विभाग ने ट्रायल भी पूरा कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार अब नियोजित शिक्षक व शिक्षिकाओं का भी स्थानांतरण होगा । शिक्षा विभाग प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की बहाली से पहले नियोजित शिक्षकों का तबादला कर दिया जाएगा । नियोजित शिक्षकों से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी सॉफ्टवेयर में इनपुट कर दी गई है ।

तबादले की प्रक्रिया जनवरी 2022 से प्रारम्भ कर दी जाएगी जो लगभग मार्च 2022 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा ।

पहले विभाग महिलाओं, दिव्यांगों शिक्षकों का ही स्थानांतरण करने की बात कर रही थी , लेकिन नीतीश कुमार के प्रधान शिक्षकों की बहाली की घोषणा करने के बाद से विभाग ने नियोजित शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है ।

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को गुणवतपूर्ण करने में नियोजित शिक्षकों का तबादला करना जरूरी है इस बात को विभाग मान कर चल रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here