नियोजित शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी हेतु अररिया DPO स्थापना ने किया पत्र जारी , 3 जनवरी 2022 को सभी BEO को फिक्सेसन प्रपत्र जमा करने का मिला आदेश , फिक्सेसन प्रपत्र  से जुड़ी जानकारी के लिए खबर को पूरा पढें या नीचे दिए गए फिक्सेसन एक्सपर्ट के नम्बर पर CALL या व्हाट्सएप करें

बिहार पटना। :–बिहार के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों के लिए अब राहत की खबर सामने आ रही है । बिहार के विभिन्न जिलों के शिक्षा विभाग के अधिकारी ने नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी हेतु फिक्सेसन के लिए पत्र जारी करने और जल्द से जल्द फिक्सेसन का कार्य करने कब लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विधालयों कर प्रधानध्यापको को आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हैं ।

शिक्षक संघो के आग्रह पर आज अररिया जिला में भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने जिले के लगभग 10 हजार नियोजित शिक्षकों के वेतन फिक्सेसन हेतु पत्र निर्गत कर जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया है कि 3 जनवरी 2022 तक हर हाल में फिक्सेसन सम्बंधित प्रपत्र शिक्षकों व विधालयों कर प्रधानध्यापको से भरवा कर जिला शिक्षा कार्यलय में जमा करने का आदेश दिया गया है।

दिनांक 29 दिसम्बर से सभी शिक्षकों को 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी हेतु फिक्सेसन से सम्बंधित प्रपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के जरिये उपलब्ध जो जाएगा । इस प्रपत्र को भरकर विधालयों के प्रधानध्यापको द्वारा 2 जनवरी तक प्रखंड शिक्षा कार्यलय में जमा कर दिया जाएगा ।

इस प्रपत्र को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय में अंतिम रूप से 3 जनवरी को जमा करा दिया जाएगा ।

नियोजित शिक्षकों के 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी में नियोजित शिक्षकों के वेतन में 5100 से 3500 तक प्रति माह वेतन में बढ़ोतरी दर्ज होगी । फरवरी माह से नियोजित शिक्षकों को नया वेतन मिलने की प्रक्रिया हर हाल में शुरू हो जाएगी ।

फिक्सेसन प्रपत्र भरने में किसी भी तरह की परेशानी होने पर या इससे जुड़ी किसी भी समस्या के लिए 8409368092 पर  CALL करे या व्हाट्सएप पर MASSAGE करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here