जनता ने मौका दिया तो साथ मिलकर करेंगे बेलवा पंचायत का सर्वागीण विकास , गुफरान,

प्रतिनिधि, अररिया

पंचायत चुनाव की बिगुल बजने के साथ साथ क्षेत्र में विभिन्न पदों पर जहां प्रत्यासी क्षेत्र भर्मण में लगे हुए हैं ,

वहीं इसी कड़ी में अररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत की मुखिया प्रत्यासी नगमा सादाब के प्रतिनिधि गुफरान आलम ने मुड़िया से रूबरू होते हुए कहा पंचायत स्थित बीते पांच वर्षों के दरमियान जनहित समस्या को दरकिनार कर वर्तमान मुखिया अपना विकास करने। का काम किया है ,

जनता मुझे मौका देगी तो पंचायत के सभी वार्डों में चहुमुखी विकास की बयार बहाने का काम करूंगा और परार्थीमिकता से लोगों का राशन कार्ड व विरधापेंशन राशि सुनिश्चित कराने का काम करूंगा , सभी तबके के लोगों को साथ लेकर पंचायत के सभी वार्डो में चहुमुखी विकास करूँगा , आगे उन्होंने बताया की हर तबके के लोगों के बीच विकास की किरण पहुंचेगी, उन्होंने बताया भेद भाव व जाति धर्म से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास करना मेरा पहला मकसद होगा , औऱ समाज के निचले तबके तक विकास की रोशनी पहुंचाना मेरा कर्तव्य होगा

, उन्होंने यह भी बताया सरकार की योजनाओं का सही ढंग से लोगों को लाभ मिले इसके इसके लिए मै हमेशा प्रयास करूँगा , शिक्षा स्वास्थ सहित सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास आगे भी करता रहूंगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here