बिहार के अररिया जिला में लगभग 10000 हजार नियोजित शिक्षकों में मात्र इतना शिक्षक ही प्रधान शिक्षक बन सकेंगे , अररिया जिला को कितना आवंटित हुई हैं प्रधान शिक्षको की सीट जानने के लिए पूरी खबर पढें
बिहार अररिया :–वर्षों से जिले के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त प्रधान शिक्षक के पद को भरने की विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है।
विभाग से प्राप्त रिक्ति के आलोक में 1316 प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति होगी, जिसका रोस्टर तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
प्राथमिक शिक्षा शिक्षा निदेशक डीईओ व डीपीओ स्थापना को पत्र भेज रोस्टर कार्य संपादित करते हुए शीघ्र प्रतिवेदन देने को कहा है ताकि प्रधान शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इन विद्यालयों में प्रधान शिक्षक की बहाली हो जाने के बाद प्रभार में चल रहे कार्यों को स्थायी व निर्बाध रूप से संपादित कराने में विभाग को सहूलियत हो जाएगी।
डीईओ राज कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में स्वीकृत प्रधान शिक्षक के पद को पंचायती राज व नगर निकाय संस्थाओं के तहत कार्यरत शिक्षक के मूल कोटि के पद में किया गया है। विभागीय निर्देश के आलोक में जल्द ही जिला स्तर पर आरक्षण रोस्टर को क्लीयर करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा ।