वेतन भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है सरकार – प्रशांत कुमार राज्य कोषाध्यक्ष BPNPSS , बैठक में शिक्षको ने सर्वसम्मति से  ये सभी निर्णय लिए , किया किया आज की बैठक लिए गए निर्णय जानने के लिए पूरी खबर पढ़े

 

*महापर्व दुर्गापूजा के पूर्व हो शिक्षकों का बकाया वेतन एवं ऐरियर का भुगतान।*

बिहार अररिया  :–देश का भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों के लिए त्योहारी सीजन बेउमंग की दहलीज पर पहुंच गई है। यहां न सिर्फ दो तीन महीने से शिक्षक वेतन की आस में बैठे हैं, बल्कि अंतर वेतन भुगतान भी वर्षों से लम्बित है।

दुर्गापुजा के पूर्व वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई-अररिया की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शिवपुरी अररिया स्थित जिलाध्यक्ष के निवास पर हुई। बैठक में लिए गए प्रस्ताव के माध्यम से यह मांग की गई की दुर्गापुजा के पूर्व शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान व ऐरियर का भुगतान हो।

बैठक पश्चात एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष सह अररिया जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ राज्य स्तर पर पत्र प्रेषित कर पंचायतीराज संस्थानों एवं नगर निकाय संस्थानों के अंतर्गत कार्यरत सवा तीन लाख शिक्षकों के दो-तीन माह से बकाया वेतन भुगतान की मांग की है।

वाबजूद शिक्षा विभाग अभी तक वेतन व ऐरियर मद की राशि जिलों को आवंटित नहीं की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिलों को जल्द सभी तरह के आवंटन उपलब्ध कराया जाय जिससे लाखों शिक्षकों के वर्षों से लंबित अंतर वेतन का भी भुगतान हो सके।

बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान मद से वेतन पाने वाले प्रदेश भर के लाखों शिक्षकों को आवंटन के आभाव में दो-तीन माह से वेतन नहीं मिल सका है।

वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण सत्र 2013-15, 2014-16, 2015-17, 2016-18, 2017-19 में दो वर्षीय परीक्षा उतीर्ण कर प्रशिक्षित शिक्षक का दर्जा प्राप्त करने के ढाई वर्ष बाद भी उनके लंबित अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

उन्होनें कहा कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के बाबजूद भी शिक्षा विभाग द्वारा हजारों अप्रशिक्षित शिक्षकों को बकाया वेतन और डीपीई उतीर्ण शिक्षकों को अंतर वेतन नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व 07 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है और अबतक शिक्षकों की झोली वेतन से आच्छादित नहीं हो सकी है। दशहरा जैसे महापर्व के मौके पर वेतन में हो रही विलम्ब से शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, जिला सचिव नवीन ठाकुर, जिला वरीय उपाध्यक्ष इमरान आलम, जिला महासचिव आशिकुर्रहमान, फारबिसगंज प्रखंड सचिव राकेश रौशन, फारबिसगंज प्रखंड वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, संजय गुप्ता, आशिष कुमार, तनसीन आलम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here